Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल बम के जयकारे के बीच हुआ जलाभिषेक

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Aug 2015 11:18 PM (IST)

    मधुबनी। जिले भर के शिवालयों में अंतिम सोमवारी का जलाभिषेक को लेकर भारी भीड़ रही। जिले के कपिलेश्वरस्

    मधुबनी। जिले भर के शिवालयों में अंतिम सोमवारी का जलाभिषेक को लेकर भारी भीड़ रही। जिले के कपिलेश्वरस्थान, बिस्फी के भैरवा सहित अन्य शिवालयों में देर अपराह्न तक जलाभिषेक को भीड़ रही। कही से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। नगर के कामेश्वर नाथ, मंगरौनी स्थित एकादशरूद्र में भी सोमवार शाम तक जलाभिषेक को भीड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनगर : लडुगांव स्थित गरीब नाथ महादेव मंदिर, सिमरी स्थित भूतनाथ्, परसा के पारसनाथ, राजनगर राज पिरसर स्थित रामेश्वर नाथ सहित अन्य शिवालयों में भारी संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

    रहिका : प्रसिद्ध कपिलेश्वर नाथ शिवालय मे देर अपराह्न तक कांवरियों ने जयनगर के कमला नदी से जल लाकर जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के दौरान पुलिस बलों ने सहायता की। वही रहिका स्थित प्राचीन उर्वशीनाथ, सौराठ स्थित सोमनाथ व माधवेश्वर, सतलखा गांव स्थित शिवालयों में लोगों ने पूजा-अर्चना की।

    बेनीपट्टी :विस्फी के भैरवा स्थित उगना महादेव स्थान बोलबम की नारो से गुंज उठा । सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर भैरवा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी। बलहाघाट से जल भड़कर कावरियों की जत्था दो बजे रात से ही भैरवा स्थित उगना महादेव स्थान में पहुंचना शुरू कर दिया। बलहाघाट से भैरवा तक सड़कों पर कावरियों की भीड़ उमर पड़ी। जहां रास्तें में श्रद्धालुओं बोलबम व हर हर महादेव की नारों के साथ आगे बढ़ते रहे। साथ ही दंड प्रणाम देकर भैरवा के उगना महादेव स्थान में आने वाले श्रद्धालुओं में काफी इजाफा देखने को मिला। मंदिर परिसर में कतारबद्ध होकर कावरिए उगना महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना की । प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं को पुरा सहयोग प्रदान किक्त्रद्गद्वद्बठ्ठद्दह्लश्रठ्ठया गया।

    घोघरडीहा : प्रखंड के विभिन्न शिवालयो मे

    पूजा को ले भक्तजनो की भारी भीड़ उम़ड़ पडी़।नगर पंचायत वार्ड 5

    (किसनीपट्टी)अवस्थित बाबा अदभुत नाथ महादेव पर सैकडों कॉवरिया ने जलाभिषेक

    किया। कोशी सेतु के पास नदी से जल भरकर कॉवरियों ने हुलासपटी स्थित बाबा

    जागेश्वर नाथ महादेव, शुभेश्वर नाथ महादेव, बच्चेश्वर नाथ महादेव पर

    जलाभिषेक किया।

    बाबूबरही: सावन माह के तीसरे व अंतिम सोमबारी को विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक को कांवरियों की भीड़ उमड़ी। पिपराघाट अवस्थित कमला बलान व सोनी नदी के तट पर रविवार रात से ही कांवरियों की भीड़ जुटने लगी थी। पहुच रहे कांवरिया बैन्ड बाजे व डीजे पर रात भर झूमते रहे। आधी रात बाद जल लेकर ये विभिन्न शिवालयों की ओर निकलने लगे। शिवालयो का अदभुत श्रृंगार किया गया था। मदनेश्वर , जटेश्वर, गरीबनाथ, कपलेश्वर, मुक्तेश्वर , राजनगर, रामपटी, तिरहुता आदि शिवालयों की ओर कांवरियों का जत्था पिपराघाट से निकला।

    मधवापुर: प्रखंड मुख्यालय सहित ईलाके के सभी षिव मंदिरों एवं शिवालयों में लोगों ने बोल बम का जयकारा लगाते हुए भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

    इस अवसर पर हजारों की तादात में महिला एवं पुरूष ने ब्रत रखकर मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। खसकर बाबा पंचेश्वर नाथ व बाबा नर्वदेश्वर नाथ महादेव मंदिर मधवापुर में हजारों की संख्या में कांवरियों का समुह बोल बम का जयकारा लगाते हुए पड़ोशी राष्ट्र नेपाल के मटिहानी स्थित उतर वाहिनी धौस नदी से पवित्र जल कांवर में भर हरहर महादेव का जयकारा लगाते हुए जलाभिषेक किया।

    मंदिर संचालन समिति के रामबाबु साह, रामउदय प्रधान, संतोष कुमार, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों ने कॉवरीयों के लिए रास्ते व मंदिर परिसर में पानी, फलहार, प्रसाद सहित सभी अन्या सुविधा उपलब्ध कराने हेतू ततपर दिखे।

    हरलाखी;प्रखंड क्षेत्र के सभी षिवालयों में बाबा शिव¨लगो पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालू विभिन्न नदियों से पवित्र जल भर कर विभिन्न शिवालयों में जलभिषेक कर मनोवांछित फल मांगा। खासकर कल्याणेश्वर महादेव मंदीर एवं मनोकामना स्थान फुलहर में भारत सहित पड़ोसी देश नेपाल से हजारों की संख्या में श्रद्धालू जलाभिषेक किया। कलना स्थित रामजानकी मंदीर परिसर में भी बाबा भूषण दास निर्मोही के नेतृत्व में विशाल भंडारा व झांकी का आयोजन किया गया। कावांरियों ने घौस नदी पिहवाड़ा से पवित्र जल भरकर दक्षणेश्वर स्थान उतरा, धरहर स्थान खिरहर, साहरघाट महादेव मंदीर में जलभिषेक किया

    जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में श्रावण मास के अंतिम सोमवारी के दिन विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने बाबा को जलाभिषेक किया।कांवरिया पवीत्र कमला नदी में जल बोझकर शिलानाथ महादेव कल्याणेश्वर महादेव जागेश्वर नाथ महादेव धमियांपटटी के रामेश्वर नाथ महादेव उसराही के भूतनाथ महादेव को जलाभिषेक किया। इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जयनगर बस्ती के दुर्गा मंदिर परिसर में बनाये गये नव निर्मित पार्वती मंदिर में मां पार्वती के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। वहीं परिसर में अवस्थित अतिप्राचीन जागेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक करने के लिए गांव के सैकड़ों नर नारी ने पवित्र कमला नदी से जल बोझकर आकर्षक शोभा यात्रा निकालते हुए बाबा जागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया। जयनगर बस्ती के पूर्व मुखिया डा. दिलीप कुमार झा, उपेन्द्र साह, पवन ¨सह, उधव कुंवर, कैलाश पासवान, मदन यादव, श्याम बिहारी ¨सह, डा. एपी ¨सह, कैलाश पासवान, गणेश पासवान समेत अन्य समाजसेवियों के नेतृत्व में बाबा जागेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक किया गया। वहीं मां पार्वती के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान संपन्न कराया गया।इस अवसर पर पूरे मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। सैकड़ों नर नारी ने अनुष्ठान में भाग लेकर श्रावण के अंतिम सोमवारी को शिव पार्वती की पूजा अर्चना की।पूरा शहर व गांव भोलेनाथ के जयकारे से गुंजायमान होता रहा।मां पार्वती की संगमरमर की प्रतिमा की अनुपम छटा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा।

    फुलपरास : आज शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। फुलपरास के बाबा फुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों द्वारा एक विशाल जुलूस का

    आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भूतही बलान नदी का पवित्र जल भरकर जलाभिषेक

    किया। हर हर महादेव के जयघोष के वातावरण गुंजायमान रहा। सड़कों पर

    शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। इस क्रम में सिसवा बरही के विशेश्वर नाथ महादेव

    मंदिर परिसर, नवटोल के नवनेश्वर नाथ मंदिर परिसर, फुलपरास के बाबा फुलेश्वर

    नाथ महादेव मंदिर परिसर, किसनीपट्टी के बाबा अछ्वुत नाथ महादेव मंदिर

    परिसर, हुलासपट्टी के बाबा जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर तथा महादेवमठ

    के अंकुरित बाबा महादेव मंदिर परिसर में प्रथम सोमवारी के अवसर पर आज

    आध्यात्मिक वातावरण दिखा।

    -----------------------------------------------------------------------------------------------------

    बाक्स

    चाक-चौबंद व्यवस्था में हुआ जलाभिषेक

    फोटो 24एमडीबी 43, 44

    बेनीपट्टी (मधुबनी), संस : सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर बिस्फी के भैरवा स्थित उगना महादेव स्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस चाक चैबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व सामाजिक सदभाव के माहौल में जलाभिषेक संपन्न हो गया। भैरवा में जलाभिषेक को लेकर भैरवा मंदिर से बलहाघाट तक चप्पे चप्पे में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे। श्रद्धालुओं के सहयोग के लिये पुलिस व महिला पुलिस बल के जवानों को सादे लिवास में बोलबम ड्रेस पहन कर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे थे। 150 दंडाधिकारी के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस बलों को तैनात किया गया था। प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। रमुनिया मोर व भैरवा गांव के निकट सड़क पर मेटल डिडेक्टर लगाया गया था। एक दर्जन से अधिक आउटपोस्ट तथा आधे दर्जन वाच टावर लगाये गये थे। श्रद्धालुओं के सहयोग के लिये आधे दर्जन स्थानों पर मेडिकल टीम को तैनात किया गया था। बलहाघाट में नदी में पानी अधिक हो जाने के कारण प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ के जवान व बोट तथा नाव की व्यवस्था एवं नदी में बांस बल्ले से घेराबंदी कराया गई थी। जबकि सड़को पर पुलिस पेट्रो¨लग जलाभिषेक संपन्न होने तक जारी रहा। इस अवसर पर एसपी मो अख्तर हुसैन, डीडीसी हाकिम प्रसाद, एएसपी ऐके पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार, डीएसपी निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सहित जिला के बरीय पदाधिकारी कैंप कर दिशा निर्देश दे रहे है।