हर-हर महादेव से गूंजते रहे शिवालय
मधुबनी। हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे प्रथम सोमवारी पर जिले के अधिकांश शिवालय। प्रथम सोमवारी पर
मधुबनी। हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे प्रथम सोमवारी पर जिले के अधिकांश शिवालय। प्रथम सोमवारी पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का स्थानीय शिवालयों में तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालु पवित्र जलाशयों से जल लेकर शिवालय पहुंच जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना में जुटे रहे। शहर के सूरतगंज स्थित महादेव मंदिर, गंगासागर तालाब तट स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं के आवाजाही के बीच भक्ति गीत से यहां का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। वहीं संध्याकाल में बड़ी संख्या में ब्रतियों द्वारा शिव की पूजा-अर्चना की गई। प्रथम सोमवारी के मौके पर विभिन्न शिवालयों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन चलता रहा।
राजनगर : भूतनाथ मंदिर,मंगरौनी के एकादशरूद्र महादेव
मंदिर, परसा के पारसनाथ, भटसिमर के नीलमणिनाथ मंदिर, लडूगांव के गरीबनाथ
मंदिर, गंज के रामेश्वरनाथ मंदिर, जटही के भोलेश्वरनाथ महादेव मंदिर,
केवलपट्टी (पटवारा) के गरीबनाथ मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़
उमड़ी। बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में सार्वजनिक सहयोग से अखंड नामधुन नवाहन
संक्रिर्तन के आयोजन से माहौल भक्तिमय रहा। पिपरा घाट से आये सैकड़ों
कांवरियों ने बाबा भूतनाथ नाथ व मंगरौनी के अति प्रसिद्ध एकादश रूद्र मंदिर
में जलार्पण किया।
हरलाखी : कल्याणेश्वर महादेव मंदिर एवं धरहर स्थान
खिरहर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक कर मनोकामना मांगी।
वहीं बजरंग दल कमिटी मुखियापट्टी कावांरिया संघ के नेतृत्व में हजारों की
संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों ने कांवरिया बन जमनी नदी अखरहरघाट से
पवित्र जल भरकर कल्याणेश्वर, दक्षिणेश्वर स्थान उत्तरा, साहरघाट महादेव
मंदिर में जलभिषेक किया। महादेव मंदिर बसवरिया, बिहारी, सलेमपुर, फुलहर व
कलना समेत अन्य शिवालयों में दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा।
रहिका :बोलबम के जयकारे के बीच कपिलेश्वर शिवालय में
जलाभिषेक कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। प्रशासनिक स्तर पर पैनी नजर रखी जा रही
थी। सप्ता के शिव मंदिर में भी जलाभिषेक किया गया।
खुटौना : कांवरियों ने कमला, मनुहारा तथा भुतही के
पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। खुटौना स्थित बाबा गरीबनाथ,
लौकहा स्थित पंचानन शिव, बौरहा के प्राचीन शिव मन्दिर में बौरहवा महादेव
तथा जोकही में महाकालेश्वर शिव का जलाभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना की गई।
खुटौन के गरीबनाथ महादेव मन्दिर में करीब पांच सौ कांवरियों ने सिमरिया घाट
से कांवरों में भरकर लाए पवित्र गंगाजल से भगवान भोलेशंकर का जलाभिषेक
किया। जयनगर के बेला घाट तथा ललमनियां में मनुहारा के पातालगंगा घाट से
पवित्र जल लानेवाले कांवरियों के बोलबम के उद्घोष से जयनगर-खुटौना तथा
ललमनियां-खुटौना कांवरिया पथ गुंजायमान होते रहे।
मधवापुर : बाबा पंचेश्वर नाथ व बाबा नर्वदेष्वर नाथ महादेव मंदिर मधवापुर में जलाभिषेक किया गया।
अंधराठाढ़ी : मुक्तेश्वर स्थान देवहार, चन्देश्वर
स्थान हररी मदनेश्वर स्थान मदना, शांतिनाथ महादेव ठाढी में हजारो की
संख्या मे श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया। संवेदनशील मदनेश्वर स्थान में
अंचल अधिकारी रविन्द्र मिश्र, अंधराठाढी थानाध्यक्ष रामचन्द्र चैपाल, एमओ
रामपुकार पासवान पुलिस वलो के साथ कैंप करते रहे।
खजौली : कन्हौली तुरकाहा स्थित पवित्र कमला घाट,
सुक्की सायफन घाट से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल भरकर खजौली बाजार स्थित
षिव मंदिर, हथियाही स्थित षिव मंदिर एवं मंगती स्थित शिव मंदिर में
जलाभिषेक किये। वहीं अल सुबह से ही उक्त घाट से जल लेकर कपलेष्वर जाने के
लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
फुलपरास : सिसवा बरही के विशेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर,नवटोल के नवनेश्वर नाथ मंदिर परिसर, फुलपरास के बाबा फुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर, किसनीपट्टी के बाबा अछ्वुत नाथ महादेव मंदिर परिसर, हुलासपट्टी के बाबा जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर तथा महादेवमठ के अंकुरि बाबा महादेव मंदिर परिसर में प्रथम सोमवारी के अवसर पर आज आध्यात्मिक वातावरण दिखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।