: अवकाश में मोबाइल रहे ऑन
जागरण संवाददाता, मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, जिला प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मधुबनी : जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, निदेशक लेखा प्रशासन व स्व-नियोजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहत्र्ता, सभी एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ तथा जिलास्तरीय सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों के नाम आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
डीएम द्वारा जारी ताजा फरमान
--वैसे पदाधिकारी जो सीधे जिला पदाधिकारी से अवकाश प्राप्त करते हैं, अवकाश हेतु आवेदन पत्र एक सप्ताह पूर्व समर्पित करना सुनिश्चित करें।
--अवकाश आवेदन पर डीएम का लिखित अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मुख्यालय छोड़े तथा अपना मोबाइल ऑन रखें।
--अवकाश की अवधि में संबंधित पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कौन प्रभार में रहेंगे, उनका नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर भी अवकाश वाली आवेदन पत्र में हरहाल में उल्लेख करें।
--अवकाश में रहने पर भी अपना मोबाइल हमेशा ऑन रखें तथा संपर्क करने पर मोबाइल रिसीव भी करना सुनिश्चित करें। कारण प्रभार में रहने वाले पदाधिकारी को विभागीय कार्यो की विशेष जानकारी नहीं रहती है।
--सभी पदाधिकारी अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के जिला मुख्यालय में निवास करने का पता व मोबाइल नंबर 20 अप्रैल 2015 तक डीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसकी एक प्रति कोषागार पदाधिकारी मधुबनी व झंझारपुर को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जब तक इस आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है तब तक उनके अप्रैल 2015 का वेतन स्थगित रहेगा।
--वरीय कोषागार पदाधिकारी मधुबनी व झंझारपुर यह सुनिश्चित करें कि अप्रैल 2015 के वेतन की निकासी संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का तभी हो जब उनके अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों का वर्तमान निवास का पता, मोबाइल नंबर उनके पास उपलब्ध नहीं हो जाए। उक्त सभी निर्देशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।