अवैध संबंध के शक में युवक की गला रेतकर हत्या, महिला समेत तीन हिरासत में
मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजदीप यादव के रूप में हुई है जो कारी यादव के घर में सो रहा था। आरोप है कि विजय कुमार और अन्य ने हत्या की जिसका कारण विजय यादव की पत्नी के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना की टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड संख्या 15 में कारी यादव के घर में सोए अवस्था में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान इसी पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी अनिल यादव के पुत्र राजदीप यादव (18) के रूप में हुई है।
मृतक कारी यादव के घर पर रहकर मुसहरी टोला में दुकान करता था। गुरुवार रात को उसी के घर में सोया हुआ था। आरोप है कि कारी यादव के पुत्र विजय कुमार ने व अन्य लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर और कलाई को काट कर ह्त्या कर दी गई।
हत्या का कारण विजय यादव की पत्नी के साथ अवैध संबंध बताया जा रहा है। ह्त्या के बाद शव को घसीटकर पास के धान खेत में ले जाया गया ताकि बहियार में ले जाकर फेंक दिया जाय। लेकिन शव को दूर तक ले जाने में परेशानी को देख वापस दरवाजे पर लाकर आरोपित दूसरी तरकीब अपनाने वाले ही थे कि लोगों की नजर शव पर पड़ गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना भतनी थानाध्यक्ष को दे दी। मौके पर भतनी, बेलारी एवं कुमारखंड थाना की पुलिस पहुंची और शव बरामद कर जांच में जुट गई। मौके से पुलिस ने गृहस्वामी कारी यादव और उसके पुत्र विजय यादव व पुत्रवधु को हिरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।