देश पहुंच गया है 70 साल पीछे : संदीप
मधेपुरा। युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव ने

मधेपुरा। युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के प्रदेश संयोजक संदीप यादव ने कहा कि मोदी सरकार के सात सालों में देश 70 साल पीछे चला गया है। कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री के प्रबंधन के कारण अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आइसीयू, एंबुलेंस व अति आवश्यक दवाई उपलब्ध नहीं रहने के कारण लाखों लोगों की मौत हुई। प्रदेश महासचिव मंगलवार पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के सात साल पूरा होने पर भाजपा द्वारा जो सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वह जनता की आंखों में धूल झोंक रही है। भाजपा जनता के सेवा के नाम पर राजनीति करती है। देश में बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। देश का अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुका है। किसानों का हालात दयनीय हो चुकी है। देश की जनता लगातार सात सालों से लाइनों में खड़ी होकर त्राहिमाम कर रही है। इन के शासन में नोटबंदी से शुरू हुई लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नोटबंदी के बाद जीएसटी की लाइन उसके बाद घर लौटने की लाइन। इलाज के लिए हॉस्पिटल में लाइन व वैक्सीनेशन के लिए लोग लाइन लग रहे हैं। यहां तक कि शमशान व कब्रिस्तान में भी लाइनें लग गई। नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे जिनकी गलत नीतियों के कारण देश में लोगों की अनगिनत मौतें हुई। देश में जिस प्रकार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सरसों का तेल आदि समान की कीमत बढ़ी है। लोगों को मंहगाई कमर तोड़कर रख दिया है। प्रदेश के अंदर यास चक्रवाती तूफान व बारिस ने किसानों का किया बुरा हाल किया। किसान का मकई मूंग व केला व हरी सब्जी का फसल बर्बाद हुआ। सरकार अविलंब किसान के पक्ष में सहायता राशि घोषणा करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।