Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या या आत्महत्या? मधेपुरा में कारोबारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, मां बोली- तकिया से मुंह दबाकर मारा

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:44 PM (IST)

    मधेपुरा के बिहारीगंज में व्यवसायी कुणाल मुंदरा की पत्नी पाखी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों का कहना है कि पाखी ने मच्छर मारने वाली दवा पीकर आत्महत्या की जबकि मृतका की मां ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि पाखी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददता, मधेपुरा। बिहारीगंज बाजार निवासी व्यवसायी कुणाल मुंदरा की पत्नी पाखी उर्फ सेवी मुंदरा (25) की रविवार शाम को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

    पहले तो मामले को दबाने की कोशिश की गई लेकिन अंदेशा होने पर सोमवार की सुबह पटना के फतुहा से पहुंचे स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है।

    पति और ससुराल वाले मच्छर की दवा यानी ऑलआउट लिक्विड पीकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं।

    वहीं, मृतका की मां अनिता पाटनी ने बताया कि पति और ससुरालवालों ने मेरी पुत्री की तकिया से मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी है।

    बड़ी बहन अंकिता पाटनी ने बताया कि मेरी छोटी बहन पाखी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बिहारीगंज निवासी व्यवसायी कुणाल महेश्वरी के साथ हुई थी।

    शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे। स्वजन की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद स्वजन शव लेकर मधेपुरा से बिहारीगंज थाना पहुंचे हैं।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें