Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंहेश्वरनाथ मंदिर की है करोड़ों में है कमाई, लेकिन कर्मचारी अपने निजी कोष से लगा रहे बाबा का भोग

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 09:01 AM (IST)

    मधेपुरा के सिंहेश्वर मंदिर में भोग-राग को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है। मंदिर पर भोग सामग्री का 10 लाख से अधिक का बकाया होने के कारण दुकानदार ने राशन देना बंद कर दिया। मंदिर न्यास समिति के कर्मी अमरनाथ ठाकुर ने निजी कोष से व्यवस्था कर भोग को जारी रखा।

    Hero Image
    सिंहेश्वरनाथ मंदिर की है करोड़ों में है कमाई

    नीरज भारद्वाज, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर बिहार के सबसे अधिक आय वाले शिवालयों में है, इस समय भोग-राग को लेकर संकट का सामना कर रहा है। लगभग चार करोड़ रुपये की वार्षिक आमदनी के बावजूद मंदिर पर भोग सामग्री का 10 लाख रुपये से अधिक बकाया है, जिससे नाराज दुकानदार ने सोमवार को राशन देना बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति बिगड़ती देख मंदिर न्यास समिति के कर्मी व प्रभारी अमरनाथ ठाकुर ने निजी कोष से सामग्री जुटाकर भोग की तत्काल व्यवस्था की। अमरनाथ ठाकुर खुद भी करीब दो साल से बिना वेतन के काम कर रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि बाबा के भोग में किसी तरह की रुकावट न हो, इसीलिए यह कदम उठाया गया। बकाया भुगतान को लेकर दुकानदार शंभू गुप्ता ने कहा कि डेढ़ साल से मंदिर प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहा है।  प्रतिमाह औसतन 50-52 हजार की सामग्री जाती है, जो विशेष पर्वों में बढ़ जाती है

    मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय सिंह ने कहा कि कोषाध्यक्ष का पद रिक्त होने के कारण न तो दुकानदारों का भुगतान हो पा रहा है और न ही कर्मचारियों का वेतन। इस बाबत 18 अगस्त को धार्मिक न्यास बोर्ड को पत्र भेजा गया है।

    उन्होंने मांग की कि पूर्व की तरह अध्यक्ष और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से भुगतान की अनुमति दी जाए। वरीय उपसमाहर्ता व सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा कि कोषाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया लंबित है , जिसे लेकर धार्मिक न्यास पर्षद को रिमाइंडर भेजा गया है। जब तक चयन नहीं होता, तब तक भुगतान रुका रहेगा, लेकिन फिलहाल दुकानदार से बात हो गई है और भोग में कोई रुकावट नहीं होगी।  

    मामला मेरे संज्ञान में आया है। मंदिर न्यास समिति की बोर्ड की बैठक में इसका समाधान निकाला जाएगा। बाबा के भोग पर कोई संकट नहीं आएगा। - अनिल बसाक सचिव, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति सह उप विकास आयुक्त, मधेपुरा

    comedy show banner
    comedy show banner