Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधेपुरा में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, टीचर को मारी गोली; इलाके में दहशत

    मधेपुरा के सिंहेश्वर में बाइक सवार अपराधियों ने शंकरपुर प्रखंड के शिक्षक रामटहल दास की गोली मारकर हत्या कर दी। स्कूल से लौटते समय लालपुर के पास बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें शिक्षक को तीन गोलियां लगीं। घटना के बाद अपराधी फरार हो गए। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Amitesh Sonu Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 31 May 2025 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    मृतक शिक्षक राम टहल दास। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शंकरपुर प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल सोनवर्षा में पदस्थापित शिक्षक रामटहल दास (35) की गोली मारकर हत्या कर दी।

    स्कूल से लौटने के क्रम में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक शिक्षक उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा स्थित ठाकुरबाड़ी में पहले रहते थे। बीपीएससी से शिक्षक बनने के बाद शादी कर इन दिनों सपरिवार मधेपुरा में रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार दोपहर एक बजे रामटहल दास (35) विद्यालय में छुट्टी के बाद सहयोगी शिक्षक रविरंजन कुमार के साथ मोटरसाइकिल से मधेपुरा लौट रहे थे।

    रविरंजन कुमार के अनुसार सिंहेश्वर-लालपुर रोड में वेदांता पब्लिक स्कूल के समीप बाइक सवार तीन अपराधी सामने से आकर रोक लिया।

    जब तक कुछ समझ पाते, तब तक अपराधियों ने पीछे बैठे रामटहल दास पर गोली चला दी। गोली लगते ही वे गिर पड़े, तीनों अपराधियों के द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में सिर और पेट में तीन गोली उन्हें लगी।

    इस बीच रविरंजन कुमार भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। तीनों अपराधी गमछा से चेहरा ढंके हुए थे।

    शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया है। स्वजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चला है।