Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 02:57 PM (IST)

    कुमारखंड के भतनी में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत होने पर परिजनों में किया हंगामा। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भतनी में प्रसव के दौरान रविवार की सुबह जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर भतनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच कुमारखंड और शंकरपुर थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रमुख प्रतिनिधि अरूण कुमार सिंह और पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव की मदद से पुलिस पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया। इस बीच अस्पताल में तैनात सभी एएनएम व कर्मी फरार हो गए।

    मृतका की पहचान टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के भोकराहा वार्ड संख्या सात निवासी मुकेश कुमार की पत्नी रूपम कुमारी (22) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम में भेज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मुकेश कुमार ने थाना में एएनएम की लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।

    प्रसूता को शनिवार को कराया गया था भर्ती

    मुकेश के अनुसार शनिवार को पत्नी रूपम कुमारी को प्रसव पीड़ा के दौरान वे लोग अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र भतनी लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद उएनएम ने प्रसव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने और नार्मल डिलीवरी कराने की बात कही। इसके बाद रात आठ बजे प्रसूता को जननी कक्ष में ले जाया गया।

    करीब चार घंटे तक रूपम को जननी कक्ष में रखा गया, इस बीच रूपम ने शिशु को जन्म दिया। कुछ देर बाद एएएनएम गुंजन कुमारी, मनीषा कुमारी और रीना कुमारी ने बच्चे की हालत कमजोर होने की जानकारी देते हुए मधेपुरा ले जाने को कहा। साथ ही प्रसूता की हालत ठीक बताया गया।

    मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में ही नवजात की मौत हो गई। इधर, शनिवार की सुबह एएनएम ने रूपम कुमारी को जननी कक्ष से बाहर निकालते हुए कहा कि जच्चा को भी बचाया नहीं जा सका। इसके बाद स्वजन आक्रोशित हो गए और लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

    अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।  -डॉ. वरूण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी कुमारखंड।

    पीड़ित पक्ष के द्वारा एएनएम गुंजन कुमारी समेत अन्य के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।  -सत्यप्रकाश, थानाध्यक्ष, भतनी।