जिले में नौ लाख से अधिक लाभुकों के नहीं बने अब तक गोल्डन कार्ड
जागरण संवाददाता मधेपुरा सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में बुधवार क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मधेपुरा : सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में बुधवार को सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से आए प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों का वार्ड स्तर पर डाटा एकत्रित करने और उसके बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही ने बैठक में शामिल प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों से कहा कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थी को प्रति वर्ष पांच लाख तक का मिलने वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ के लिए सभी पात्र लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनना जरूरी है। इसलिए अपने अपने प्रखंड के सभी पंचायत अंतर्गत वार्ड वार आशा कार्यकर्ता के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के वैसे पात्र लाभार्थी का डेटा चार दिन के अंदर एकत्रित करना है। जिसका अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बना है। उन्होंने कहा कि डेटा एकत्रित करने के बाद उस डेटा को संरक्षित रख वार्ड वार कैम्प लगाकर उन छूटे हुए पात्र लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया विभागीय निर्देशानुसार शुरू करना है। ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाया जा सके। आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार झा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जिले में कुल 1165000 लाभार्थी हैं। इनमें अब तक 226000 लाभार्थियों के ही गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। शेष बचे पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड जल्द बनाया जाना है। मौके पर जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला आइटी प्रबंधक आयुष्मान भारत मिथुन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।