Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विवाह व दहेजप्रथा को मिटाने का लें संकल्प

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 06:12 AM (IST)

    मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित वेद व्यास महाविद्यालय परिसर में जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में

    बाल विवाह व दहेजप्रथा को मिटाने का लें संकल्प

    मधेपुरा। जिला मुख्यालय स्थित वेद व्यास महाविद्यालय परिसर में जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में विकास मित्रों की एक दिवसीय प्रशिक्षण व कार्यशाला आयोजित हुई। प्रशिक्षण में पूरे जिले से 170 विकास मित्रों ने इसमें भाग लिया। प्रशिक्षण में उपस्थित एक्शन एड के जिला समन्वयक नूतन मिश्र ने कहा कि आज के दौर में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा एक अभिशाप है। इसके लिए समाज के सभी वर्गो को आना होगा। उन्होंने कहा कि विकास मित्रों को इस अभिशाप की मुक्ति का जिम्मा सरकार ने सौंपा है। इसके लिए जनजागरूकता और चौपाल आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में बाल विवाह होने के कुछ मामले आए थे। पर विकास मित्र कि सक्रियता से इसको रोका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जानकारी दी कि समाज को दहेजमुक्त, बाल विवाह की समाप्ति के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है। मौके पर प्रशिक्षक जानेश्वर शर्मा, मिथिलेश ऋषिदेव, जिला कोर्डिनेटर विकास मित्र, चंदेश्वरी ऋषिदेव, पुजा कुमारी, शर्मिला भारती, राजेश राम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।