Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसी की रेल परियोजना को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Apr 2018 03:05 AM (IST)

    मधेपुरा। सांसद पप्पू यादव बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर कोसी क्षेत्र में रेल सेवाओं

    कोसी की रेल परियोजना को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव

    मधेपुरा। सांसद पप्पू यादव बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर कोसी क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए बात किया। सांसद ने रेल मंत्री से कोसी से दुरंतो चलाने की भी मांग रखी। इसके अलावे सहरसा से फारबिसगंज, बनमनखी से बिहारीगंज अमान परिवर्तन तथा कुर्सेला से बिहारीगंज नई रेललाइन निर्माण में समुचित राशि आबंटन की भी बातें की गई। सांसद ने बताया कि बातचीत काफी सकारात्मक रहा। वही रेल मंत्री से मिलकर लौटने के बाद सांसद ने बताया कि हमसफर गाड़ी 10 अप्रैल को कटिहार से दिल्ली के लिए चलने लगेगी। 10 अप्रैल की सुबह 05.40 बजे कटिहार से दिल्ली के लिए शुरुआत होगी, जो पूर्णिया, मधेपुरा एवं सहरसा होते हुए दिल्ली तक चलेगी, जिसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रें¨सग के माध्यम से करेंगे। बिहार के लिए पहला अत्याधुनिक हमसफर गाड़ी होगी। सांसद ने बताया कि पिछले कई वर्ष से लगातार राजधानी एक्सप्रेस को सहरसा से चलाने की मांग की जा रही थी। कोसीवासियों की समस्या को देखते हुए रेल मंत्री ने दुरंतो एवं हमस़फर गाड़ी का सौगात देने की आश्वासन दिया था। रेल मंत्री ने आश्वासन के आधार पर ही हमसफर की सौगात कोसीवासियों को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------

    कोसी में गाड़ियों के विस्तार को लेकर सौंपी निम्नलिखित मांगें :

    - बरौनी से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस को सहरसा से चलाया जाय।

    - कटिहार से पूर्णियां मधेपुरा होते हुए सहरसा तक तीन सवारी गाड़ियों का परिचालन और किया जाय।

    - सहरसा से दानापुर जाने वाली जनहित एक्सप्रेस में एसी-2 का कोच लगाई जाय।

    - सहरसा से दिल्ली जाने वाली पूरबिया एक्सप्रेस का प्रतिदिन परिचालन हो।

    - सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीबरथ में पैंट्री कार्य की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।

    - कटिहार से चलने वाली जानकी एक्सप्रेस को मनिहारी से चलाई जाय।

    ----------------

    रेल मंत्री को ये सब सौपी गई मांगें :

    - सहरसा से फारबिसगंज रेलखंड के आमान परिवर्तन कार्य अविलंब कराया जाय।

    - बनमनखी से बिहारीगंज रेलखंड का अमान परिवर्तन कार्य शीघ्र पूरा किया जाय।

    - निर्मली से सकरी रेलखंड का अमान परिवर्तन कार्य तेजी से पूरा किया जाय।

    - झंझारपुर से लोकता रेलखंड का भी अमान परिवर्तन जल्द पूरा किया जाय।

    - सरायगढ़ से निर्मला रेलखंड का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाय।

    - बिहपुर से चौसा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, ग्वालपाड़ा, मधेपुरा, ¨सहेश्वर, पिपरा, प्रतापगंज, कजरायन, भीमनगर, बीरपुर होते हुए बथनाहा तक नई रेल लाईन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाय।

    - कुसैला से बिहारीगंज रेलखंड का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है, बजट के अभाव में कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है, जल्द कार्य प्रारंभ की जाय।

    - बिहारीगंज से मुरलीगंज, खुर्दा, जदिया, छातापुर, बलुआ होते हुए बीरपुर तक नई रेल लाईन हेतु सर्वे कार्य कराया जाय।

    - बिहारीगंज से सिमरी बख्तियारपुर तक के सर्वे कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जाय।

    comedy show banner