अमान परिवर्तन कार्य कराने का सांसद ने दिया आश्वासन
मधेपुरा। पूर्व मध्य रेलवे के बिहारीगंज-बड़हरा कोठी रेल खंड के बीच चल रहे आमान परिवर्तन
मधेपुरा। पूर्व मध्य रेलवे के बिहारीगंज-बड़हरा कोठी रेल खंड के बीच चल रहे आमान परिवर्तन कार्य के धीमी गति को तेज करने को लेकर सांसद दिनेश चन्द्र यादव गंभीर दिखें। सांसद क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान बिहारीगंज पहुंचे सांसद का ध्यान स्थानीय लोगों ने बिहारीगंज- बनमंखी रेलखंड का निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर आकृष्ट कराया। लोगों की शिकायत से अवगत होते हुए सांसद ने रेलमंत्री को पत्र देने एवं सांसद के प्रश्न काल में यह मामला उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पियुष गोयल ने रेलखंड पर जल्द से जल्द रेल सेवा चालू कराने का आश्वासन दिया है। संवेदक की उदासीनता पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। बताते चले कि बिहारीगंज- बनमंखी रेलखंड पर 31 जनवरी 2016 को आमान परिवर्तन कार्य को लेकर रेल सेवा बंद कर दिया गया था। इधर काफी मशक्कत के बाद विगत सात मार्च 2019 को बनमंखी- बड़हरा रेलखंड पर रेल-सेवा चालू करा दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।