Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: बेटी के ससुराल गए सुपौल के शख्स से लूट, बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

    Bihar Crime News बिहार के मधेपुरा में परमानंदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने सुपौल के रहने वाले एक शख्स को गोली मारी दी। बताया जा रहा है कि लूट के प्रयास का विरोध करने पर शख्स को गोली मारी गई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। इधर पीड़ित ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu Updated: Sat, 07 Jun 2025 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    लूट के दौरान सुपौल के व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली, मौत

    संवाद सूत्र, घैलाढ़ (मधेपुरा)। परमानंदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने लूट के दौरान व्यक्ति को गोली मार दी। सुपौल जिले के हरदी इटहरी गांव वार्ड नंबर 14 निवासी महेश सूतिहार (45) की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली महेश सूतिहार के दाहिने तरफ छाती के नीचे पंजरा में लगी थी, जो शरीर के बाएं हिस्से में जाकर फंस गई। घटना के बाद महेश सूतिहार के साथ मौजूद भांजा व नाबालिग पुत्र उन्हें गंभीर हालत में सुपौल अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

    स्वजन के अनुसार सहरसा महेश सूतिहार सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पदमपुर गांव स्थित बेटी के ससुराल गए हुए थे। शुक्रवार रात को खाना खाकर करीब 11 बजे बेटा और भांजा के साथ मोटरसाइकिल से गांव के लिए रवाना हुए।

    इस दौरान बलुआहा पुल के निकट पहुंचते ही एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक लिया और लूटपाट करने लगे। इस दौरान महेश सूतिहार के भांजे का मोबाइल व रुपये लूट लिया, विरोध करने पर महेश सूतिहार पर गोली चलाते हुए अपराधी भाग निकले।

    गोली महेश सूतिहार के दाहिने पंजरा में लगी तो वह गिर पड़े। जख्मी हालत में उन्हें भांजा ने बिना किसी को सूचना दिए गाड़ी पर बिठाकर सुपौल अस्पताल लेकर चला गया। इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई।

    शनिवार को पुलिस को दी गई जानकारी

    थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि रात में घटना की कोई सूचना नहीं मिली। गश्ती दल देर रात को घटनास्थल पर पहुंची तो जमीन पर खून देखा फिर आसपास के अस्पतालों में पता किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

    शनिवार की सुबह 10 बजे मृतक के स्वजन ने घटना की सूचना दी, तब जाकर जानकारी मिल पाई। इसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

    अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया

    लूट के दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई। सयम से उपचार नहीं होने व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महेश सूतिहार के मौत की जानकारी मिली है। मैं स्वयं घटनास्थल की जांच कर थानाध्यक्ष को अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। - प्रवेंद भारती, एएसपी, मधेपुरा।