Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: इकलौते बेटे को पिता ने उतारा मौत के घाट, सीने में दाग दी धड़ाधड़ गोली; इलाके में सनसनी

    बिहार के मधेपुरा जिले में एक पिता ने अपने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। गन्नू चौधरी नामक आरोपी पिता को पुलिस ने कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुत्र मन्नू चौधरी नशे में युवकों से विवाद कर रहा था और पिता से भी उलझ गया जिसके बाद पिता ने गुस्से में आकर उसे गोली मार दी।

    By Amitesh Sonu Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले में ग्वालपाड़ा थाना के शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात तिरासी गांव में शनिवार की रात पिता ने इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

    आरोपित पिता को गन्नू चौधरी को पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार रात 10 बजे की है।

    अपने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गन्नू चौधरी का इकलौता पुत्र मन्नू चौधरी (38) संथाली टोला के समीप कुछ युवकों से विवाद कर रहा था।

    इसकी जानकारी मिलते ही पिता गन्नू चौधरी मौके पर पहुंचे और उसे समझा बुझाकर घर चलने को कहा, लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो गया और पिता से भी उलझ गया।

    आक्रोशित पिता घर जाकर कट्टा लेकर लौटा और हंगामा कर रहे पुत्र को सीने में गोली मार दी। ग्रामीणों के अनुसार गन्नू चौधरी अपने पुत्र की करतूतों की वजह से काफी दिनों से परेशान चल रहे थे।

    नशे में पुत्र अक्सर घर में भी मारपीट करता रहता था। इसी से आजिज होकर पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

    हथियार व कारतूस के साथ पिता को किया गया अरेस्ट

    इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके से हथियार व कारतूस के साथ गन्नू चौधरी को गिरफ्तार कर ली। घायल मन्नू चौधरी को पुलिस के द्वारा तत्काल ग्वालपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान के अनुसार हत्या आरोपित पिता को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।