मधुबन ने कड़ामा को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
संवाद सूत्रपुरैनी (मधेपुरा) प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के अखाड़ा चौक स्थित खेल मैदान में

संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के अखाड़ा चौक स्थित खेल मैदान में सद्भावना क्रिकेट क्लब गणेशपुर के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जारी है। दूसरे लीग मैच में मधुबन की टीम ने कड़ामा की टीम को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यहां खेले गए दूसरे लीग मैच में कड़ामा टीम के कप्तान सन्नी झा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कड़ामा की टीम ने रतन के 67, महेश के 37, सुदर्शन के 18 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। मधुबन की ओर से राजा व वकार ने दो-दो व अजीत ने एक विकेट लिए। जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबन टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआती समय से ही काफी संभल कर खेलना शुरू किया। मधुबन की टीम ने यशवंत के 37, विजेंद्र के 35, देवराज के 32 व जफरूल के 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 15 वें ओवर में छह विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। कड़ामा की ओर से आयुष ने तीन, अंकित, महेश व सुजीत ने एक-एक विकेट लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कड़ामा टीम के रतन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रखंड लोजपा अध्यक्ष कुमोद कुमार उर्फ सोनू झा ने प्रदान की। मैच में निर्णायक जहां धर्मेंद्र यादव व हीरानंद सिंह थे। वहीं उद्घोषक के रूप में राजू स्टार व इब्राहिम इंडियन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि स्कोरर शिवम राय व मोहित राय थे। टूर्नामेंट की सफलता पूर्वक संचालन में आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तम झा, सचिव मेहंदी मुबारक, उपाध्यक्ष नीतीश मेहता, व्यवस्थापक मनोज मेहता, रीतेश मिश्रा व रूपेश मिश्रा उर्फ बीडीओ, संयोजक मुकेश कुमार राम, कोषाध्यक्ष गुड्डू कुमार दास, प्रबंधक हीरा सिंह व सुधीर मेहता, प्रवक्ता भरत झा, निगरानी समिति सदस्य अभय कुमार मेहता, संजय कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, केशव झा, मु.तैयब, संदीप पासवान, छेदी कुमार, हरिओम कुमार, प्रकाश कुमार, सूरज कुमार, संजीव कुमार, फिरोज आलम, नसीम आलम, अयुब आलम आदि की काफी सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।