मकदमपुर को हराकर पुरैनी सेमीफाइनल में
संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के अखाड़ा चौक स्थित खेल मैदान में

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर पंचायत के अखाड़ा चौक स्थित खेल मैदान में स्थानीय युवाओं के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुकाबले में पुरैनी ने मकदमपुर को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तम झा, सचिव मेहंदी मुबारक, उपाध्यक्ष नीतीश मेहता, व्यवस्थापक मनोज मेहता, संयोजक मुकेश कुमार राम, कोषाध्यक्ष गुड्डू कुमार दास, प्रबंधक हीरा सिंह व सुधीर मेहता, प्रवक्ता भरत झा की निगरानी में टूर्नामेंट का उद्घाटन गणेशपुर पंचायत के मुखिया मु.वाजिद ने फीता काट कर किया। यहां खेले गए उद्घाटन मुकाबले में मकदमपुर के कप्तान बंटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मकदमपुर की टीम ने अजय कुमार के 10 छक्के एवं तीन चौके की मदद से 77, सोनू झा के तीन छक्के एवं पांच चौके की मदद से 50, भवानी के पांच छक्के एवं दो चौके की मदद से 40 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। •ाबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरैनी की टीम शुरुआती समय से ही काफी सशक्त दिखी। पुरैनी ने विक्रम के बारह छक्के की मदद से 83, धीरज के छह छक्के की मदद से 55 एवं श्रवण कुमार के 24 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 15 वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरैनी टीम के विक्रम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच में निर्णायक जहां धर्मेंद्र यादव एवं हीरानंद सिंह थे। वहीं उद्घोषक के रूप में राजू स्टार एवं इब्राहिम इंडियन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि स्कोरर शिवम राय एवं मोहित राय थे। टूर्नामेंट उद्घाटन के मौके पर उप मुखिया सुनील कुमार मेहता, पैक्स अध्यक्ष जालेश्वर मेहता, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, प्रखंड लोजपा अध्यक्ष कुमोद कुमार उर्फ सोनू झा, आयोजन समिति के निगरानी समिति सदस्य अभय कुमार मेहता, रूपेश झा, संजय कुमार ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, केशव झा, मु.तैयब, संदीप पासवान, छेदी कुमार, हरिओम कुमार, प्रकाश कुमार, सूरज कुमार, संजीव कुमार, फिरोज आलम, नसीम आलम सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।