Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति बाबू के जीवन-दर्शन पर टीपी कॉलेज के प्राचार्य का होगा व्याख्यान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 05:51 PM (IST)

    मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के यू-ट्यूब चैनल बीएनएमयू संवाद पर मंगलवार को एक व्याख्यान का अ

    कीर्ति बाबू के जीवन-दर्शन पर टीपी कॉलेज के प्राचार्य का होगा व्याख्यान

    मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के यू-ट्यूब चैनल बीएनएमयू संवाद पर मंगलवार को एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य वक्ता टीपी कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) केपी यादव होंगे।

    व्याख्यान का विषय महामना कीर्ति बाबू के जीवन दर्शन पर आधारित है। इसके वक्ता ने बताया कि कीर्ति बाबू की कोसी एवं सीमांचल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका रही है। उन्होंने टीपी कॉलेज एवं पार्वती साइंस कॉलेज हित कई शिक्षण संस्थानों की नींव रखी। उनके योगदान को हमेशा याद जाएगा। उनका जीवन एवं दर्शन हम सबों के लिए प्रेरणादायी है। वहीं कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद ने सभी शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बीएनएमयू संवाद यू-ट्यूब चैनल पर यह लाइव व्याख्यान सुनकर लाभ उठाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि आगे भी कई व्याख्यान होंगे। बीएनएमयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) ज्ञानंजय द्विवेदी, राजभवन के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार पाठक, शिक्षा संकायाध्यक्ष, बीएनएमयू, मधेपुरा प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार सिंह सहित कई गणमान्य विद्वानों से समय मांगा गया है।