Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: जलती चिता से निकाला गया रूपम का अधजला शव, मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने लिया एक्शन

    मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड के चिकनौटवा गांव में एक महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा गला घोंटकर हत्या करने का आरोप है। ग्रामीणों की मदद से शव को जलाया जा रहा था लेकिन मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Amitesh Sonu Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    मृतका रूपम कुमारी की फाइल फोटो। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। जिले के घैलाढ़ प्रखंड के चिकनौटवा गांव में महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात घटित घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मंजय कुमार यादव की पत्नी रूपम कुमारी (22) के शव को जलाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच मृतका के मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से अधजला शव बरामद कर लिया। हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही मृतका के पति समेत सभी ग्रामीण मौके से फरार हो गए।

    घटना सोमवार रात लगभग 12.30 बजे की है। महिला की मौत शाम सात बजे ही हुई थी। सुपौल जिले के पिपरा थाना के पथरहा दक्षिण टोला निवासी मृतका के पिता संतोष यादव के अनुसार तीन वर्ष शादी हुई थी। पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी।

    पिता का आरोप है कि दहेज लोभी पति ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी। इधर, पति समेत ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो चुके हैं।

    स्वजन की सूचना पर पहुंचे घैलाढ ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव ने अधजला शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है।

    ओपी अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।