Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के मेडिकल कॉलेज में महिला को लगाए एक साथ 4 इंजेक्शन, हुई मौत; 3 चिकित्सकों को शोकॉज

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:34 PM (IST)

    मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका खुशबू कुमारी के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। उनका कहना है कि बाहर से इंजेक्शन मंगवाने के बाद खुशबू की हालत बिगड़ी। अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है।

    Hero Image
    मरीज की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा)। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में सोमवार को उपचार के क्रम में एक महिला की मौत हो गई। मृतका मधेपुरा सदर प्रखंड के सुंदरपट्टी निवासी प्रमोद यादव की पत्नी खुशबू कुमारी (26) है।

    स्वजन ने चिकित्सक की लापरवाही बताकर सुबह एक घंटे तक हंगामा किया। इस बीच ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक गायब हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सिंहेश्वर पुलिस ने मामला शांत कराया।

    मृतका के स्वजन ने दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की। स्वजन का कहना है कि बाहर से इंजेक्शन मंगाकर देने के कारण खुशबू की मौत हुई है।

    अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगीना चौधरी ने ड्यूटी पर तैनात तीन चिकित्सकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। सुपौल जिले के लौकहा बाजार निवासी मृतका के पिता नरेश यादव ने बताया कि रविवार देर रात करीब दो बजे खुशबू को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड भर्ती कराया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट में लहर की शिकायत थी। कुछ देर बाद वह ठीक हो गई। सोमवार की सुबह राउंड पर पहुंचे डॉक्टर ने बाहर की दवा दुकान से 700 रुपये का इंजेक्शन मंगवाकर दिया। इंजेक्शन देते ही मरीज की मौत हो गई।

    स्वजन ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की तो स्वजन ने मना कर दिया और शव को घर लेकर चले गए।

    मृतका के भाई गौरव कुमार और ननद मनसू कुमारी ने बताया कि सोमवार सुबह चिकित्सक ने कहा कि सीटी स्कैन कराकर मरीज को घर ले जा सकते हैं। इस बीच सादे कागज पर दवा लिखकर मंगवाई गई। जीएनएम ने सीटी स्कैन के बाद एक साथ चार इंजेक्शन लगा दिए। सुई लगते ही खुशबू की मौत हो गई।

    इलाज के क्रम में मरीज की मौत को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी पर तैनात तीनों चिकित्सकों डॉ. सुमित आनंद, डॉ. नफीस और डॉ. विकास कुमार से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - डॉ. नगीना चौधरी, अधीक्षक, जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा