Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में भी सोनम रघुवंशी जैसा मामला, पत्नी ने काटा पति का गला; फिर फंदे से लटकाया शव

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:27 PM (IST)

    मधेपुरा जिले के भर्राही थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति की गला काटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रंजीत राम के रूप में हुई है। पुलिस ने पत्नी सविता देवी को हिरासत में ले लिया है। मृतक के परिजनों ने सविता पर प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोए अवस्था में पति की गला काटकर की हत्या, पत्नी हिरासत में

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। सोनम रघुवंशी की तरह का एक मामला मधेपुरा जिले में भी सामने आया है। भर्राही थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव में मंगलवार की रात पत्नी ने पति की गला काट कर हत्या कर दी। मृतक रंजीत राम (24) हैं। मृतक के गले में फंदा लगा हुआ था और कनपटी से खून निकल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी ने जो साड़ी सोते समय पहन रखी थी, उसी के सहारे पति के शव को फंदे से लटका दिया गया। मृतक अर्धनग्न अवस्था में था। साक्ष्य मिटाने के लिए महिला ने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। सिमकार्ड महिला के ससुराल वालों को मिला है। गुरुवार को इसे पुलिस को सौंपा जाएगा।

    मामले में पुलिस पत्नी सविता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के स्वजन का आरोप है कि सविता का मायके में किसी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

    मृतक की मां किरण देवी ने बताया कि मंगलवार को रंजीत और उसकी पत्नी सविता देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। रात को खाना खाकर दोनों सोने चले गए। देर रात करीब दो बजे सविता के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर वह कमरे में पहुंचीं तो देखा कि बहू रंजीत को फंदे से नीचे उतारकर बरामदे में ले आई थी। रंजीत की गर्दन व कनपटी पर कटने का गहरा निशान था।

    पत्नी का कहना है कि फंदा काटने के दौरान दबिया से गर्दन व कनपटी में जख्म हो गया। रंजीत की शादी तीन वर्ष पूर्व पूर्व सुपौल जिले के गिरधरपट्टी निवासी सुरेंद्र राम की पुत्री सविता देवी से हुई थी। उसे कोई संतान नहीं थी। रंजीत मां-बाप का इकलौता पुत्र था। दो छोटी बहनें हैं, जिनकी शादी नहीं हुई है। उनके पिता पिंटू राम मजदूरी करने पंजाब गए हुए हैं।

    मृतक रंजीत के मामा दिनेश राम ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही सविता का मायके में ही किसी अन्य युवक से अवैध संबंध होने की बात सामने आई थी। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। वह अधिकतर मायके में ही रहती थी।

    उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे सविता को ग्रामीणों ने किसी के फोन से बांसबाड़ी में बात करते हुए सुना था। रंजीत राम जब तीन महीना पूर्व अपनी पत्नी को लाने ससुराल गए थे तो उसके ससुर सुरेंद्र राम उसे बहला-फुसलाकर पंजाब लेकर चले गए। वहां 10 हजार रुपये में किसी के पास रंजीत को बंधक रख दिया था। बाद में दिनेश ने अपने भांजे को किसी तरह से वापस लाया। 16 जून को रंजीत पत्नी को मायके से वापस घर लाया था। उसके एक दिन बाद ही 17 जून की रात उसकी हत्या कर दी गई।

    घटना की सूचना पर बुधवार दोपहर को पहुंची भर्राही थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। इधर, सुपौल में सोहटा पंचायत के गिरधरपट्टी स्थित सुरेंद्र राम के घर पर कोई नहीं मिला। पड़ोसियों ने बताया कि घर के लोग मधेपुरा गए हैं।

    पति की गला काटकर हत्या के आरोप में पत्नी सविता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला का टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है, लेकिन उसमें सिमकार्ड नहीं है। स्वजन का आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। - धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, भर्राही