Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhepura News: मधेपुरा का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ा, JDU के बड़े नेता की हत्या में भी आया था नाम

    Bihar Crime News बिहार में मधेपुरा पुलिस ने जदयू नेता अशोक यादव हत्याकांड के आरोपी और 50 हजार के इनामी कुख्यात रामकुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में गम्हरिया थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी। रामकुमार पर हत्या लूट और आर्म्स एक्ट जैसे एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    By Amitesh Sonu Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 26 May 2025 10:11 AM (IST)
    Hero Image
    मधेपुरा का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल पुलिस के हत्थे चढ़ा

    जागरण संवाददाता, मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले में गम्हरिया के जदूय प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव समेत कई हत्याकांड के आरोपित कुख्यात रामकुमार पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार रात को गम्हरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार की है। फिलहाल जिले के किसी थाने में बंद कर उससे पूछताछ की जा रही है।

    छह माह पूर्व गैंगवार में उसने हिटलर यादव की भी हत्या की थी। रामकुमार पासवान के खिलाफ गम्हरिया थाना समेत जिले के अन्य थाना में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन मामले में केस दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2020 में हुई थी जदयू नेता की हत्या 

    एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कुख्यात अपराधी रामकुमार पासवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 11 अगस्त 2020 की शाम 7 बजे जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव को घर के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    अशोक यादव हत्याकांड को रामकुमार पासवान ने हिटलर यादव के साथ मिलकर अंजाम दिया था। बाद के दिनों में हिटलर यादव ने गैंग पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया।

    जिसके बाद दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता बढ़ी और 18 दिसंबर 2024 को हिटलर यादव को उसके साथियों के द्वारा ही बुलाकर मुरलीगंज थाना क्षेत्र में रामकुमार पासवान ने हत्या कर दी।

    इसके बाद से पुलिस रामकुमार पासवान के पीछे पड़ी थी। एसटीएफ की टीम भी दो बार दबिश दी थी लेकिन भाग निकला था।

    इन दिनों वह शराब माफियाओं को टारगेट कर वसूली कर रहा था। रंगदारी नहीं देने पर शराब लदा वाहन ही लूट लिया करता था।

    रामकुमार पासवान के विरुद्ध जिले के गम्हरिया, सिंहेश्वर, मुरलीगंज समेत सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थाने में भी कई मामले दर्ज हैं।