Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लव जिहाद का आरोपित सद्दाम निकला शादीशुदा, आधार से खुला बालिग होने का राज

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:59 PM (IST)

    मधेपुरा के सिंहेश्वर मंदिर परिसर में सोनू नामक एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की से शादी की बाद में पता चला कि वह सद्दाम है जो पहले से शादीशुदा है। उसने लड़की को नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सद्दाम को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

    Hero Image
    लव जिहाद का आरोपित मु. सद्दाम निकला शादीशुदा

    संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा)। सिंहेश्वर मंदिर परिसर में बुधवार को खुद को हिंदू बताकर 13 वर्षीय नाबालिग की मांग में सिंदूर भर कर शादी करने वाला मु. सद्दाम शातिर निकला। पुलिस ने समक्ष पूछताछ में खुद को नाबालिग बताने वाला सद्दाम 21 साल का है। वह पूर्व से ही शादीशुदा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड की जांच व पुलिस की सख्ती के सामने उसने अपना सच उगल दिया। पीड़िता के बयान पर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र की रूपौली पंचायत के सत्तोखर निवासी मु. रहमतुल्लाह के पुत्र मु. सद्दाम के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस कर उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायायल में उसका बयान दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार पीड़िता और उसके साथ रही ममेरी बहन को स्वजन को सौंप दिया जाएगा।  

    चाय में नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, फिर शादी करने का रचा ढोंग:

    पीड़िता ने बताया कि वह नानी गांव से अपनी 16 वर्षीया ममेरी बहन के साथ घर जाने के लिए मंगलवार दोपहर को सिंहेश्वर पहुंची थी। रास्ता भटक जाने के दौरान मंदिर परिसर के समीप उसे मु. सद्दाम मिला। उसने अपना नाम सोनू बताया। सोनू ने उसे घर पहुंचाने का भरोसा दिया।

    जब उसने उसे अपनी मां से फोन नंबर देकर बात कराने को कहा तो उसने उसकी मां का नंबर ब्लॉक करते हुए बताया कि नेटवर्क की वजह से बात नही हो पा रही है। इस दौरान पास के ही होटल ले गया और चाय में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। इसके बाद वह अचेत हो गई।

    सुबह नींद खुली तो होटल के कमरे में देखकर लगा कि मु. सद्दाम ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। इसके बाद उसने सिंहेश्वर मंदिर परिसर में जाकर उससे शादी कर ली। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और हंगामा किया। इसके बाद लोगों की मदद से उसे पुलिस के हवाले किया गया।

    एक महिला के भी साथ होने की चर्चा:

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय मु. सद्दाम मंदिर परिसर में नाबालिग की मांग में सिंदूर भरकर शादी करने का स्वांग रच रहा था, उस समय एक महिला भी उसके साथ थी। हंगामे के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर वह भाग निकली। इधर, जिस होटल में मु. सद्दाम ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, वह अब भी पुलिस की जांच के दायरे से बाहर है।

    सवाल यह भी है कि एक युवक के आधार कार्ड पर दो-दो नाबालिग लड़कियों को बिना जांच किए किस आधार पर होटल में रखा गया। बताया यह भी जाता है कि होटल में इस तरह का धंधा खुलेआम हो रहा है। मोटी रकम वसूलकर युवक-युवतियों को कमरा दिया जाता है।

    पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है। आरोपित मु. सद्दाम के खिलाफ पॉक्सो व दुष्कर्म का केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। - प्रवेंद्र भारती,  एएसपी, मधेपुरा