Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करने की मांग

    रेल संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर हेल्प लाइन के सचिव विकास आनंद ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व रेल मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस लूज टाइम के साथ चल रही है। इसे तेज कर पूर्णिया कोर्ट तक इसका विस्तार किया जाए।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2022 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट तक करने की मांग

    संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा)। रेल संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर हेल्प लाइन के सचिव विकास आनंद ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व रेल मंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस लूज टाइम के साथ चल रही है। इसे तेज कर पूर्णिया कोर्ट तक इसका विस्तार किया जाए। इससे विभिन्न माध्यमों से सुबह व रात्री में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सुविधा होगी। खासकर रोगी यात्री को ट्रेन से यात्रा करने मे काफी सुविधा होती है। बिहारीगंज तक आमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है। पूर्णिया बिहारीगंज के बीच मीटर गेज के समय तीन जोड़ी सवारी गाड़ी चलती थी। लेकिन अब कार्य पूर्ण होने के बाद एक भी ट्रेन इस रूट में नहीं चलाई गई है। जिससे लोग अभी भी बस में अत्यधिक किराया देकर यात्रा करने को विवश है। साथ ही बताया गया कि पूर्णिया से मानसी जाने के क्रम में सहरसा में लोको रिवर्सल की समस्या होती है और 20 से 30 मिनट के समय जाया होता है। रेलवे द्वारा 2018 में सहरसा से गंगजला होकर कारू खिरहर हाल्ट तक दो किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य लंबित है। इस कार्य को यथाशीघ्र पूरा किया जाए। तथा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिग एप्रोन और क्र लाबी की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही अमृतसर बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस लंबे समय से बंद है, उसे पूर्णिया तक विस्तार कर पुन: शुरू करवाया जाए। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर 2018 में प्रस्तावित पीएच 42 अंतर्गत वाशिग पिट, स्टेबलिग लाइन व परीक्षण पीट प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाने के संबंध में भी पत्र लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें