Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवगछिया को हराकर बभनगामा पहुंचा फाइनल में

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 06:02 PM (IST)

    प्रखंड के बभनगामा में एसीसी बभनगामा के तत्वावधान में संचालित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच बभनगामा बनाम नवगछिया (भागलपुर) टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में बभनगामा ने नवगछिया को 120 रनों से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया। इसमें नवगछिया टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।

    Hero Image
    नवगछिया को हराकर बभनगामा पहुंचा फाइनल में

    संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा)। प्रखंड के बभनगामा में एसीसी बभनगामा के तत्वावधान में संचालित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच बभनगामा बनाम नवगछिया (भागलपुर) टीम के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में बभनगामा ने नवगछिया को 120 रनों से पराजित कर फाइनल मैच में प्रवेश किया। इसमें नवगछिया टीम ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बभनगामा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें दीपक 20, ज्योतिष 13, चंदन 22, सद्दाम 88, माही 68, बंटी 52 रनों का बेहतर सहयोग रहा। जवाब में उतरी नवगछिया टीम 13 ओवर में 166 रनों पर आल आउट हो गई। इसमें सुगंध 32, रेहान 22, प्रवेज 15, सुरज 17 रन लिए। इसके आलावा अन्य खिलाड़ी दहाई का भी आकड़ा भी पार नहीं कर सके। मैन आफ द मैच का खिताब बभनगामा टीम के सद्दाम को किक्रेट क्लब के संयोजक सह पंचायत समिति सदस्य रूपेश पूर्वे के हाथों दिया गया। मैंच में अंपायर की भूमिका में अरविद भगत, कुमोद रंजन झा, थर्ड अंपायर दीपक कुमार साहा, गौरव कुमार, कमैंटेटर अंकित राज, सत्यम सानु, स्कोरर दीपक होड्डा, आनंद भगत शामिल थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में रमेश पंडित, रवि झा, कैलाश साह, बरुण बाबा, प्रमोद मेहता, गुलाम नवी आजाद, सूरज आनंद, रविद्र वर्मा, श्याम पूर्वे, हरेराम पंडित, छोटू वर्मा, नंदू यादव, धनेश्वर यादव, उमेश राय, मनीष राय, अजहर खान, फारुख अब्दुल्ला, प्रीतम, सत्यम झा व अन्य सदस्यों की मुख्य भूमिका रही। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। पंसस रूपेश पूर्वे ने बताया कि दो मार्च को फाइनल मुकाबला बभनगामा बनाम ग्वालपाड़ा के बीच खेला जाएगा।