आलमनगर से किडनैप किया गया मासूम पूर्णिया से बरामद, आरोपियों ने मांगी थी 7 लाख की फिरौती
मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र से अपहृत दो साल के बच्चे को पुलिस ने पूर्णिया से बरामद किया। फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था। पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जिनमें दो मधेपुरा और एक खगड़िया जिले का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से एक कार भी बरामद की है और उनके मोबाइल जब्त किए हैं।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव से रविवार की शाम अपहृत दो साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने पूर्णिया से बरामद कर लिया है।
पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें दो मधेपुरा और एक खगड़िया जिले का रहने वाला है। एक कार भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों का मोबाइल जब्त किया गया है।
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देने से इंकार किया है। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बच्चे का फिरौती के लिए अपहरण किया गया था।
घटना में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पूरे ऑपरेशन के बाद सभी बदमाशों के नाम और उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी दी जाएगी।
रविवार की शाम बजे घर के बाहर से हुआ था अपहरण
आलमनगर थाना की नर्थुआ भागीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच भागलपुर गांव से अज्ञात अपराधियों ने रविवार की शाम सात बजे पंकज मेहता के दो वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार का अपहरण कर लिया।
घर के बाहर खेल रहे मासूम को कार सवार द्वारा उठाकर ले जाने की जानकारी बाद मां सुलेखा देवी थाना पहुंची। इसके बाद मध्य रात्रि को काल कर अपराधियों ने सात लाख की फिरौती मांगी।
एसपी के अनुसार तीन अलग-अलग टीमें गठित कर की गई कार्रवाई में सोमवार दोपहर को पूर्णिया से बरामद कर लिया गया।
बच्चा मिला तो छलक पड़े मां के आंसू
बरामद बच्चे अपने मां सुलेखा देवी के गोद में बिलख रहे थे। मानों यह मासूम बच्चा अंदर से काफी डरा सहमा हो। मां लगातार बच्चे को चुप कराने का प्रयास कर रही थी।
बच्चे को गोद में लिए मां का भी दिल पसीज गया। बच्चे की मिलने की खुशी में मां भी फफक पड़ी। मां ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस का आभार जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।