Madhepura News: मधेपुरा में व्यवसायी पर हमला, गोली लगने से बेटी की मौत; आक्रोशित लोगों ने किया जाम
मधेपुरा के पुरैनी में अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी निरंजन साह पर हमला किया। गोली निरंजन की 13 वर्षीय बेटी पार्वती को लगी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यवसायी से रंगदारी भी मांगी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा)। पुरैनी में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने दिनदहाड़े व्यवसायी पर हमला कर दहशत फैला दी। एसएच 58 किनारे हिंदुस्तान मार्बल हाउस के संचालक निरंजन साह पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाई। गोली उनके बगल में खड़ी बेटी पार्वती कुमारी (13) को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
घटना से आक्रोशित व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने उदाकिशुनगंज-नवगछिया एसएच 58 को चार घंटे तक जाम कर दिया। सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे रहे। फिलहाल हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
ग्राहक बनकर चार की संख्या में आए थे अपराधी:
शुक्रवार की सुबह निरंजन साह दुकान के काउंटर पर बैठे थे। साथ ही उसकी 13 वर्षीय पुत्री पार्वती कुमारी स्कूल जाने के लिए बगल में खड़ी थी। पार्वती बगल में स्थित एक निजी स्कूल की कक्षा नवमी में पढ़ती थी। इसी दौरान ग्राहक बनकर आए अपराधी ने मोटर पंप की कीमत पूछा। कीमत बताते ही ग्राहक ने उसे नल निकालने को कहा। इस दौरान अपराधी अपने कमर से हथियार निकालने की कोशिश करने लगा।
निरंजन साह की नजर उस पर पड़ते ही वह अपनी पुत्री का हाथ पकड़कर भागने लगे। इसी दौरान अपराधी ने उसपर गोली चला दी। गोली पार्वती के सिर में जा लगी। गोली लगते ही वह अचेत होकर दुकान के ही अंदर गिर गई। तब तक मौके से भाग निकले।
इधर, गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। खून से लथपथ पार्वती को सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद मेडिकल कालेज मधेपुरा ले जाया गया। मेडिकल कालेज से पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष के खिलाफ भड़का आक्रोश, लोगों ने की निलंबन की मांग:
बच्ची की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित व्यवसायी व स्थानीय लोग ने एसएच 58 को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। अपराधियों की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग को लेकर को अड़े रहे।
इस दौरान उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित निरंजन साह से पूछताछ कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने में सफल रहे। लगभग चार घंटे तक एसएच 58 मुख्य मार्ग के जाम रहने से वाहन चालक सहित राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं व्यवसायी निरंजन साह के अनुसार एक पखवारा पूर्व रंगदारी मांगी गई थी। जिसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। विगत एक सप्ताह से कुछ संदिग्ध आसपास रेकी करता हुआ दिख रहा था।
एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। घटना का मोटिव क्या है और कौन-कौन अपराधी इसमें शामिल है। इसकी पूरी जांच की जा रही है। निश्वित रूप से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। - संदीप सिंह, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।