तेजस्वी यादव का खुला ऐलान... मोदी जी फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में और वोट लीजिएगा बिहार में, लालू के लाल ने की चुभने वाली बात
Bihar Politics राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधेपुरा में कहा कि 36 साल का युवा सरकार और गोदी मीडिया दोनों से लड़ रहा है। बिहार अधिकार यात्रा के क्रम में मधेपुरा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा हमारी घोषणाओं का नीतीश कुमार कर रहे नकल लेकिन विजन कहां से लाएंगे।

जागरण टीम, मधेपुरा। Bihar Politics मोदी जी फैक्ट्री लगाइएगा गुजरात में और वोट लीजिएगा बिहार में...। बिहार अधिकार यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा, एक 36 साल का युवा सरकार और गोदी मीडिया दोनों से लड़ रहा है। पांच घंटे की देरी से रात 10 बजे सिंहेश्वर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार का जाना अब तय है। यह भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से कमजोर हो चुकी है। सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है। इसी को रोकने के लिए वे इस यात्रा पर निकले हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार को फोटो कापी की सरकार कहकर मजाक उड़ाया। कहा, हमारी सभी घोषणाओं का नीतीश सरकार कापी कर रही है। नकलची सरकार विजन कहां से लाएगी। हमारा सरकार बनती है तो सभी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचेगी। लोगों को मुफ्त बिजली और पानी मिलेगा। माइ-बहिन मान योजना के तहत लाभार्थियों को 2500 रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत मिलने वाले 10 हजार रुपए के झांसे में न आने की सलाह दी। कहा, चुनाव के बाद सरकार यह पैसा वापस वसूल लेगी।
बताते चलें कि तेजस्वी यादव का काफिला रात नौ बजे मधेपुरा जिले के घैलाढ़ में प्रवेश किया। यहां ई. प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने एक्सकेवेटर से फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया। रथ पर सवार तेजस्वी यादव लोगों का अभिभादन स्वीकार करते हुए सीधे गम्हिरया पहुंचे। यहां भी भागवत चौक पर ई. प्रणव प्रकाश के समर्थकों ने एक्सकेवेटर से फूलों की बारिश कर स्वागत किया। इसके बाद काफिला सीधा सिंहेश्वर रवाना हुआ। सिंहेश्वर दुर्गा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वे मधेपुरा कालेज पहुंंचे। यहां भी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
जैसे ही मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कालेज चौक पर काफिला पहुंचा तो तेजस्वी यादव ने लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान तेजस्वी यादव को देखने के लिए बेकाबू हो गई। स्थानीय नेताओं द्वारा भीड़ को शांत रहने की अपील कर रहे थे, जिसके बाद भी भीड़ बेकाबू हो गई। इस दौरान मधेपुरा सदर विधायक प्रो. चंदशेखर, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, शांतनु बुंदेला, राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, ई. प्रभाष कुमार, मनोज यादव, प्रो. डा. रणधीर यादव, अनिता कुमारी चौपाल, डा. विक्रम सिंह, देव किशोर यादव, अविनाश कुमार सिंह उर्फ चीकू यादव, कुमारी विनीता भारती, प्रो. अरविंद कुमार, डा. रेणु कुशवाहा, राजेश रजनीश, संदीप यादव, प्रो. डा. कुमार चंद्रदीप, अरविंद यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।