Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav 9वीं फेल तेजस्वी यादव को Bihar CM बनाना चाहते हैं... प्रशांत किशोर PK ने कह दी चुभने वाली बात; RJD को वोट देने वालों को चेताया

    Bihar Politics जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा है। पीके ने कहा कि नौवीं कक्षा फेल बेटे को वे बिहार का मख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। मधेपुरा के मुरलीगंज के पड़वा नवटोल में बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने नेताओं को आड़े हाथों लिया।

    By Amitesh Kumar Edited By: Alok Shahi Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:47 AM (IST)
    Hero Image
    Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव नौवीं फेल बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनाना चाहते हैं।

    संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा)। Bihar Politics बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में मंगलवार को प्रशांत किशोर मधेपुरा पहुंचे। मुरलीगंज के पड़वा नवटोल हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू जी अपने नौवीं फेल बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इधर, बिहार के मैट्रिक-इंटर पास बच्चे रोजगार के लिए महाराष्ट्र-गुजरात जा रहे हैं। इसलिए अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट दीजिए। इस बार बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली-छठ होगी। हमारी सरकार बनेगी तो युवाओं को 10-12 हजार का रोजगार बिहार में ही देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

    बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। लालू जी का बेटा नौवीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. एम.ए. कर चुके हैं, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

    मधेपुरा में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर।

    केंद्र सरकार भी साधा निशाना 

    वहीं केंद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए प्रशांत किशोन ने कहा, मैं पिछले तीन सालों से बिहार में गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए। लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

    बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वह बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। लेकिन पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं।

    दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।