Instagram Reels: पापा की परी को भरना पड़ा 11000 जुर्माना... बाइक से स्टंट करते रील बना रही थी युवती, Bihar Police ने सिखाया सबक
Instagram Reels बिहार के मधेपुरा में बाइक से स्टंट दिखाते हुए रील बनाना युवती को महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवती की धृष्टता के लिए जुर्माना तय करते हुए कुल 11 हजार रुपये का चालान काटा। युवती के अभिभावक काे बुलाकर थाने में कड़ी चेतावनी भी दी गई है। मामले में ट्रैफिक पुलिस ने इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो का संज्ञान लिया।
संवाद सहयोगी, मधेपुरा। Bihar News, Madhepura News रील बनाने का ट्रेंड इस कदर बढ़ चुका है कि युवक-युवतियां जानलेवा और खतरनाक स्टंट करने से नहीं चूक रहे हैं। इस बीच बाइक से स्टंट दिखाते हुए रील बनाना एक युवती को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से पड़ताल कर चालान काटा।
वीडियो में बाइक पर सवार स्टंट दिखा रही शालू कुमारी नामक युवती के अभिभावक को 11 हजार रुपये का चालान भरना पड़ा। खतरनाक ड्राइविंग के साथ-साथ बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 11 हजार का चालान काटते हुए युवती को इस तरह सड़क पर आगे से स्टंट नहीं करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई है।
शालू कुमारी नामक उक्त युवती के फेसबुक पर 16 हजार और इंस्टाग्राम पर 3900 फालोअर्स है। वह बिना हेलमेट के खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करती है। उसके द्वारा अपलोड किए गए कई वीडियो में तेज गति से चलाते हुए बाइक पर स्टंट करते देखा जा सकता है।
इस मामले में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए थाने में युवती के अभिभावक को बुलाकर समझाया और कहा, इस तरह का हरकत जानलेवा साबित हो सकता है। साथ ही पुलिस ने युवती को चेतावनी देते हुए बाइक को छोड़ दिया। यातायात थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाते रील बनाने के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
शालू कुमारी नामक उक्त युवती को 11 हजार का फाइन करते हुए सख्त चेतावनी दी गई है। इसके पूर्व मठाही के समीप स्टंट करते हुए पकड़े गए एक युवक से 10 हजार और एक अन्य युवक से छह हजार जुर्माना वसूला गया। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालाें से अपील है कि वे न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी जोखिम में नहीं डालें। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे अन्य वीडियो की भी जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।