Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारीगंज-बड़हरा रेलखंड पर नौ को सीआरएस करेंगे निरीक्षण

    संवाद सूत्र बिहारीगंज (मधेपुरा) पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के बिहारीगंज-बनमंखी

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Feb 2022 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    बिहारीगंज-बड़हरा रेलखंड पर नौ को सीआरएस करेंगे निरीक्षण

    संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा): पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड पर बिहारीगंज से बड़हरा कोठी तक आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उक्त रेलखंड का ईस्टर्न सर्किल कोलकाता रेलवे के सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी नौ फरवरी को आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान सीआरएस बिहारीगंज-बड़हरा कोठी रेलखंड का मोटर ट्राली से गहन जांच करेंगे। सीआरएस जांच की तिथि निर्धारित होने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को पैसेंजर ट्रेन की सीटी सुनाई देने की उम्मीद जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि सीआरएस निरीक्षण में सभी बिदुओं पर संतोषजनक कार्य पाया गया तो निरीक्षण उपरांत एक माह के अंदर बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड पर रेल का परिचालन प्रारंभ हो सकता हैं। जानकारी हो कि बीते 31 जनवरी 2016 से बिहारीगंज-बनमंखी रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य को लेकर मेगाब्लाक होने से रेल का परिचालन बंद हो गया था। बनमंखी-बड़हरा कोठी रेलखंड पर रेल परिचालन कराने को लेकर राजनीति दवाब बनने पर विगत मार्च 2019 में 16 किलोमीटर रेलखंड पर रेल परिचालन शुरू करा दिया गया था। वहीं बड़हरा कोठी से बिहारीगंज महज 12 किलोमीटर का कार्य अपूर्ण रहने के कारण रेल परिचालन बंद पड़ा हुआ था। इस रेलखंड पर रेल परिचालन को लेकर रेल विभाग के अधिकारी काफी गंभीर थे। जिसका कार्य पूर्ण होने की बात कही जा रही है। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारी के अनुसार सीआरएस के निरीक्षण की तिथि निर्धारित होने से लगभग छह वर्ष में बिहारीगंज से बनमंखी तक सीधी रेल सेवा चलने की उम्मीद बनी है। कोशी और सीमांचल के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है। यद्यपि बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर सिग्नल और टेलीकाम का कार्य प्रगति पर है। सीआरएस निरीक्षण के बाद ही बिहारीगंज से बनमंखी तक सीधी रेल सेवा का परिचालन कब हो सकेगा, इसका पता चल सकेगा। समस्तीपुर रेल मंडल के एक पदाधिकारी ने बताया कि सीआरएस से नौ फरवरी को बिहारीगंज- बड़हरा कोठी रेलखंड पर निरीक्षण की तिथि मिल गई है। जबतक सिग्नल और टेलीकाम का कार्य पूर्ण नहीं होगा, तबतक वन-वे सिस्टम के तहत ट्रेन का परिचालन होने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग के कई अधिकारी शामिल रहेंगे।