Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो देव्यै, महादेव्यै : बिहार की बेटी शिवांगी नेटफ्लिक्स के जरिए फिल्म जगत में डेब्यू को तैयार, उपलब्धि जानकर रह जाएंगे हैरान

    By Vishal BhartiEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 12:15 PM (IST)

    बिहार की बेटी शिवांगी नेटफ्लिक्स के जरिए फिल्म जगत में डेब्यू को तैयार हैं। वह विभिन्न क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने 150 से अधिक नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलाया है। इसी तरह शिवांगी नारी शक्ति का बड़ा उदाहरण भी बन गई हैं।

    Hero Image
    नेटफिलिक्स के जरिए फिल्म जगत में डेब्यू को तैयार शिवांगी

    विशाल भारती, संवाद सूत्र, मधेपुरा। शिवांगी अपने लगन व मेहनत से एक्टिंग, डांसिंग व कोरियाग्राफी में लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। शिवांगी 2019 में दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद बिहार आने के बाद से इन क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर नेटफ्लिक्स की नशे को ले जागरूकता पर आधारित एक फिल्म टिप्पा में फीमेड लीड रोल कर रही है। जिसके बचे हुए पार्ट की शूटिंग इस वर्ष दिसंबर तक शुरू होगी। इसके अलावा राज्य स्तर की भी प्रतियोगिता में अवार्ड जीत जिले का नाम रौशन कर रही है।

    2016 से प्रारंभ हुआ कारवां

    वर्ष 2016 से ही एक्टिंग, डांसिंग, कोरियाग्राफी सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से शिवांगी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब तक तीन संगीत में फीमेड लीड रोल में नजर आ चुकी शिवांगी हर बार अपनी परफोर्मेंस में नयापन लेकर आती है।

    इसी का परिमणाम नेटफ्लिक्स की मुंबई की टीम के द्वारा नशे को ले जागरुकता पर आधारित फिल्म बनाने के लिए उसमें फीमेड के लीड रोल में कास्ट किया गया।

    फिल्म की शूटिंग जारी है। इसके अलावे वर्ष 2017 में पटना कलवार ब्यूटी क्वीन में प्रथम वहीं कई जिला स्तरीय प्रतियोगिता एवं युवा उत्सव में जिला एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है। इसके अलावे कोरियोग्राफी में स्थानीय कई संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

    एक नजर में शिवांगी की उपलब्धि  

    • तीन संगीत एल्बम में दो में मुख्य भूमिका में आई नजर
    • टिप्पा नशे पर आधारित नेटफिलिक्स की फिल्म में फीमेल लीड रोल में आएंगी नजर  
    • 2016 में पटना में एक्टिंग कंपीटीशन में प्राप्त किया तीसरा स्थान
    • 2017 मिस पटना कलवार ब्यूटी क्वीन में बनी विजेता  
    • 2019 में जिला स्तरीय युवा उत्सव में एकांकी नाटक में प्रथम स्थान

  • 2019 में जिला स्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी  
  • 2020 में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय युवा उत्सव में भागीदारी
  • 2020 में पटना शाइनिंग आइकन में टॉप 10 कंटेस्टेंट में शामिल
  • 2021 नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम में प्रथम स्थान
  • 2021 दिसंबर माह में जिला युवा उत्सव में तृतीय स्थान
  • 2021 में डांडिया गरबा कार्यक्रम का भव्य आयोजन
  • जनजागरूक अभियान को ले मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी में 150 से अधिक नुक्कड़ नाटक
  • 2023 में कोरियोग्राफी में स्थानीय संस्था द्वारा एक दर्जन अवार्ड एवं मेडल
  • 2023 में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन में भी कोरियोग्राफी के लिए पुरस्कृत
  • 2023 अक्टूबर माह में डांडिया रास एवं गरबा नाइट्स का आयोजन
  • यह भी पढ़ें- Durga Puja 2023: नारी शक्ति का जबरदस्त उदाहरण हैं एसआई सुनीता प्रेमनाथ, हेल्प डेस्क के माध्यम से महिलाओं को दे रहीं न्याय

    यह भी पढ़ें- KK Pathak ने फिर बढ़ाई सख्ती, बिहार में शिक्षा विभाग 270 कॉलेजों पर कसेगा नकेल