मधेपुरा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने उदाकिशुनगंज अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू करने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए पत्र लिखने को कहा। टीबी मुक्त जिला बनाने और टीकाकरण में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया। आशा कार्यकर्ताओं के खाली पदों को भरने के निर्देश दिए गए।
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में उप विकास आयुक्त अनिल बसाक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा अविलंब शुरू करवाने का निर्देश दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन को अनुमंडल अस्पताल उदाकिशुनगंज में सिजेरियन आपरेशन शुरू करने हेतु चिकित्सकों के पदस्थापित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
उन्होंने प्रथम तिमाही में पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, संस्थागत प्रसव तथा ओपीडी में अधिक से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज तथा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया।
उन्होंने टीबी मुक्त जिला बनाने में सहयोग करने हेतु जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अधिकारी को अस्पताल में यक्ष्मा रोगी की पहचान हेतु अधिक से अधिक मरीजों का स्पूटम जांच करवाने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने पूर्ण टीकाकरण अभियान की समीक्षा के क्रम में जिले से आये सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वे करवाकर लिस्ट अद्यतन करवाने को कहा। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा को चिन्हित कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने उपाधीक्षक सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल उदाकिशुनगंज सहित सभी पीएचसी एवं डीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य संस्थानों में सरकार द्वारा अधिसूचित दवा की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।
साथ ही जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में आशा कार्यकर्ता के खाली जगहों पर चयन हेतु 15 अगस्त को ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले आमसभा में लंवित आशा चयन की प्रक्रिया पूर्ण करवाने को कहा।
इस मौके पर जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रंजना भारती, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. शशि ठाकुर, प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. बिपिन कुमार गुप्ता उपस्थिति रहे।
इनके अलावा, डीपीएम प्रिंस कुमार, डीसीएम संजीव कुमार सिन्हा, डेम राजकिशोर प्रसाद, प्रभारी जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी राकेश रौशन, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्र सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।