NH-106 पर CSP संचालक को ओवरटेक कर बदमाशों ने मारी गोली, मधेपुरा रेफर
बिहारीगंज थाना क्षेत्र में एनएच-106 पर सीएसपी संचालक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें मधेपुरा रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश जारी है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

CSP संचालक को मारी गोली
जागरण संवाददाता, मधेपुरा। जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में उदा और हरैली गांव के बीच एनएच 106 पर बुधवार की शाम बदमाशों ने सीएसपी संचालक भावेश ठाकुर को गोली मार दी। बराही आनंदपुरा निवासी सीएसपी संचालक को कमर में गोली लगी है।
कमर में गोली लगने के बाद भी भावेश ठाकुर स्वयं बाइक चलाते हुए अनुमंडलीय अस्पताल उदाकिशुनगंज पहुंचे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया है। भावेश ठाकुर उदा बाजार में एसबीआई का सीएसपी चलाता है।
बुधवार की शाम 4.45 बजे वह बाइक से उदाकिशुनगंज बाजार जा रहे थे।इसी क्रम में पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।