Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल के प्रधान व रसोइया चखकर बच्चों को परोसेंगे भोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 06:09 PM (IST)

    संवाद सूत्र पुरैनी (मधेपुरा) प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में संचालित म

    Hero Image
    स्कूल के प्रधान व रसोइया चखकर बच्चों को परोसेंगे भोजन

    संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत सभी सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना को चखने के बाद ही बच्चों के बीच परोसा जाएगा। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक व भोजन तैयार करने वाले रसोइया को चिह्नित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है। मध्याह्न भोजन तैयार होने के बाद सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक और रसोईया सह सहायक प्रतिदिन भोजन को चखेंगे। भोजन चखने के उपरांत भोजन की गुणवत्ता व स्वाद के संबंध में पंजी पर टिप्पणी अंकित करेंगे। क्रमवार के आधार पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य सदस्यों व अभिभावकों द्वारा भी भोजन को चखकर अपनी टिप्पणी पंजी में अंकित करेंगे। निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रधानाध्यापक व रसोइया सह सहायक दोनों द्वारा भोजन को चखे जाने के आधा घंटा के बाद ही बच्चों के बीच भोजन वितरित किया जाएगा। विद्यालय में संधारित गुणवत्ता सह निरीक्षण पंजी में प्रतिदिन चखने वाले व्यक्ति के नाम व भोजन की गुणवत्ता संबंधित टिप्पणी अंकित किया जाना अनिवार्य है। विद्यालय संचालन के अवधि में शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के पदाधिकारियों के भ्रमण के दौरान उन्हें भी भोजन चखने का आग्रह कर गुणवत्ता संबंधित टिप्पणी अंकित करने का अनुरोध किया जाएगा।