क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाना ही मकसद
गरीबों के बीच किया गया कंबल वितरण ----------------------------- संवाद सूत्र, आलमनगर (मध ...और पढ़ें

गरीबों के बीच किया गया कंबल वितरण
-----------------------------
संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा) : डीएवी स्कूल गौरी नगर आलमनगर में 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट निकाला गया। साथ ही विभिन्न राज्यों के मनमोहक सांस्कृतिक एवं धार्मिक झांकियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं स्कूल के प्राचार्य आर माथिया, निदेशक नवीन कुमार, बीडीओ प्रवेज आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड प्रमुख नकुल देव पासवान, उप प्रमुख धर्मेंद्र मंडल के द्वारा अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा असम के बिहू, बिहार के किसान, छठ पर्व, सामा चकेवा, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश की झांकी के दौरान सामाजिक एवं धार्मिक समरसता को प्रदर्शित किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक इंजीनियर नवीन कुमार ने कहा कि आज 70 वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए हम सब काफी उत्साहित हैं। शिक्षा के बिना परिवार समाज एवं देश का विकास संभव नहीं है। वहीं स्कूल के प्राचार्य आर माथिया ने स्कूल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस गरीब एवं सुदूर देहात में शिक्षा की अलख जगाना। इस दौरान आनंद रेखा वेलफेयर सोसायटी एजुकेशन ट्रस्ट के द्वारा 51 निसहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान शिक्षक उदय प्रकाश, अमित आनंद, बृजेश कुमार झा, विजयारानी, स्वर्ण प्रिया, स्वरूप कुमार, प्रीति पाठक, मकदली मुर्मू, श्याम बिहारी, राजकुमार जयसवाल, अमरजीत कुमार, ¨पटू मंडल, प्रभाष सरका, साहिवालनी, संजय कुमार पाठक, अनामिका, सुशीला, अजनबी, प्रेमलता, एलिजाबेथ, देशराज यादव, हन्ना की भूमिका सराहनीय था। वहीं विनोद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, राजेश्वर राय, पंचायत समिति सदस्य राज किशोर साह, अंबिका शर्मा, मनोज यादव सहित हजारों अभिभावक एवं छात्र छात्रा मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।