Bihar Vigilance: दारोगा को 20 हजार रुपये घूस लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार... मधेपुरा में केस से नाम हटाने के बदले मांगी थी रिश्वत
Bihar Vigilance बिहार विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया। यह एसआइ 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। उसे निगरानी की टीम आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ पटना लेकर चली गई है। वकील कुमार यादव की शिकायत पर निगरानी डीएसपी संजय कुमार ने यह कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, मधेपुरा। Bihar Vigilance बिहार विजिलेंस ने मधेपुरा जिला मुख्यालय से सटे मठाही पुलिस शिविर प्रभारी मितेंद्र कुमार मंडल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपये घूस लेते इस दारोगा को रंगेहाथ दबोच लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम गिरफ्तारी के बाद पुलिस अवर निरीक्षक मितेंद्र कुमार मंडल को अपने साथ लेकर पटना चली गई। गिरफ्तार एसआइ भागलपुर जिले का निवासी है।
परिवादी बैरवा गांव निवासी वकील प्रसाद यादव ने बताया कि 30 अगस्त की घटित एक लूटकांड में जान बूझकर मेरे एक रिश्तेदार का नाम दे दिया था। सहरसा जिले के बैजनाथपुर निवासी अंकित कुमार का नाम लूटकांड में शामिल कर लिया गया था। कांड से नाम हटाने को लेकर पहले दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इसके बाद 20 हजार रुपये पर फाइनल किया गया। मंगलवार को 20 हजार रुपये शिविर प्रभारी को देने के बाद निगरानी की टीम ने उन्हें रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। पटना से आई निगरानी की टीम में डीएसपी संजय कुमार के अलावे डीएसपी सुजीत सागर, इंस्पेक्टर राजेश मंडल सहित अन्य शामिल थे।
भूमि विवाद में वकील यादव से मांगा गया घूस
परिवादी वकील प्रसाद यादव ने कहा कि भूमि विवाद का भी एक केस चल रहा है। जिसमें वे लगातार एसपी के यहां दौड़ लगा रहे थे। एसपी कार्यालय से मठाही शिविर भेज दिया जाता था। इसके बाद शिविर प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल हमेशा दो हजार, चार हजार रुपये की मांग करते थे। डेढ़ साल से इस मामले में उन्हें परेशान किया जा रहा था। इसकी भी शिकायत निगरानी विभाग में की गई थी।
रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ाया एसआइ
निगरानी विभाग की टीम में शामिल पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बैरवा गांव निवासी वकील प्रसाद यादव ने मठाही शिविर प्रभारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग पटना में दर्ज करवाया था। दर्ज परिवाद का सत्यापन करने के बाद परिवादी से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ शिविर प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक मितेंद्र प्रसाद मंडल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पुलिस अवर निरीक्षक को पटना ले जाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।