Bihar News: 50 हजार का इसके सिर पर इनाम... कुख्यात अपराधी बलवंत सरदार को STF ने दबोचा
Bihar News 50 हजार का इनामी अपराधी बलवंत सरदार मधेपुरा के शंकरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे धर दबोचा गया। बलवंत पर मधेपुरा सुपौल व अररिया जिले में 15 मामले दर्ज हैं। डकैती लूट गृहभेदन जैसी वारदात के बाद वह नेपाल भाग जाता था।

संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा)। Bihar News जिला के टाप-10 अपराधियों की सूची में शामिल 50 हजार का ईनामी अपराधी बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार को एसटीएफ के सहयोग से मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार की। शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित अपने घर से ही बलवंत सरदार पकड़ा गया। गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध मधेपुरा समेत सुपौल और अररिया जिले में 15 मामले दर्ज हैं।
छह वर्षों से डकैती व गृहभेदन को दे रहा अंंजाम
फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी काे लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शंकरपुर प्रखंड के बरियाही वार्ड संख्या 12 निवासी गुमेश सरदार के पुत्र कुख्यात अपराधी बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार(25)को गिरफ्तार किया गया। वह डकैती, गुहभेदन जैसे कई संगीन मामले का वांटेड है।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बलवंत सरदार उर्फ अमित सरदार का एक गिरोह चलता है। इसके गिरोह में विभिन्न थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी शामिल हैं।
गिरोह का मुख्य काम शंकरपुर थाना क्षेत्र समेत अंतर जिला सुपौल व अररिया के इलाके में हथियार का भय दिखाकर डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी जैसे घटना को अंजाम देना है। इस गिरोह का सदस्य प्रायः रात्रि में बंद घर, बंद दुकान को निशाना बनाता हैं। कटर मशीन जैसे औजार का उपयोग कर ताला काट कर घर एवं दुकान में घुस कर ट्रंक, बक्सा, गोदरेज का ताला तोड़कर जेवरात, रुपये तथा कीमती सामानों की चोरी को अंजाम देता है। बचने के लिए सीमवर्ती जिला एवं नेपाल में जाकर छिप जाते है। ताकि इस पर कोई संदेह नहीं कर सके। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में एसटीएफ की सहयोग से कुख्यात को गिरफ्तार किया गया।
बलवंत सरदार का आपराधिक इतिहास
- त्रिवेणीगंज थाना काण्ड संख्या-379/20 दिनांक 15/2/20 धारा-380 भा०द०वि०
- त्रिवेणीगंज थाना काण्ड संख्या-359/20 दिनांक 03/12/20 धारा-392 भा०५०वि०
- त्रिवेणीगंज थाना काण्ड संख्या-214/20 दिनांक 24/07/20 धारा-394/307 IPC & 27 आर्म्स एक्ट में आरोप पत्र संख्या -228/21 दिनांक- 26/09/21 पूरक आरोप पत्र संख्या 364/22 दिनांक - 29/06/22
- त्रिवेणीगंज थाना काण्ड संख्या-137/23 दिनांक-06/04/23 धारा 399/402 भा०दे०वि० & 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट
- भरगामा थाना कांड संख्या 16/19 दिनांक 11/01/19 धारा 395/511/397/398 IPC&27 आर्म्स एक्ट
- भरगामा थाना कांड संख्या-237/18 दिनांक 22/09/18 धारा-392 IPC
- फारबिशगंज थाना काण्ड संख्या 1032/20 दिनांक 27/12/20 धारा-25(1-बी) 3/26/35 आर्म्स एक्ट
- शंकरपुर थाना कांड संख्या-03/19 दिनांक 03/01/19 धारा-307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
- शंकरपर थाना कांड संख्या-223/23 दिनांक 30/12/23 धारा-413/414/420 भा००वि०
- शंकरपुर थाना काण्ड संख्या-73/24 दिनांक-20/04/24 धारा 147, 148, 149,341,323,353, 356, 307,224, 504, 506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
- कुमारखंड धाना (बेलारी ओ०पी०) काण्ड संख्या-04/19 दिनांक 08/01/19 धारा-395 भा०द०वि०
- जदिया थाना काण्ड संख्या 33/19 दिनांक 19/02/19 धारा-392 भा०द०वि०
- शंकरपुर थाना काण्ड संख्या-220/24 दिनांक 11/12/24 धारा-317(4),317(5),3(5)
- शंकरपुर थाना काण्ड संख्या-23/25 दिनांक 06/02/25 धारा-331(4), 305 BNS
- राघोपुर थाना काण्ड संख्या-323/24 दिनांक 10/09/24 धारा-311 BNS & 27 आर्म्स एक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।