Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: पिलर में बांधकर लाठी-डंडे और राड से पीटा, चोर-चोर का शोर मचाकर मवेशी व्यापारी को मार डाला

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:55 PM (IST)

    Bihar News बिहार के मधेपुरा में लुटेरों के उकसावे पर चोर-चोर कहकर एक मवेशी व्यापारी को मार डाला गया। गांव वालों ने व्यापारी को पिलर में बांधकर बेरहमी से पिटाई की। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि लूटपाट में असफल रहने पर लुटेरों ने चोर का शोर मचाया और भीड़ जुटाकर मार डाला।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के मधेपुरा में लुटेरों के उकसावे पर चोर-चोर कहकर गांववालों ने मवेशी व्यापारी को मार डाला।

    संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। Bihar News हाट से लौट रहे मवेशी व्यापारी को ग्रामीणों ने कुछ असामाजिक तत्वों के उकसावे पर चोर-चोर कहकर शुक्रवार रात को पीट-पीटकर मार डाला। भर्राही थाना क्षेत्र की धुरगांव पंचायत में यह घटना हुई। मृतक की पहचान कुमारखंड प्रखंड के बेलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुर कोड़लाही पंचायत के गिदराही वार्ड संख्या एक निवासी आमोद यादव (45) के रूप में हुई है। पुलिस मृतक की पत्नी के बयान पर केस कर मामले की पड़ताल कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पत्नी के आवेदन के अनुसार आमोद यादव बुधमा हाट में मवेशी बिक्री कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान धुरगांव पंचायत के वार्ड संख्या 12 गोंगारही गांव में पुल पर बैठे कुछ युवकों ने उन्हें रोककर लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान वह भागने लगा। भागने के दौरान युवकों ने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और खदेड़कर उसे पकड़ लिया।

    इसके बाद स्कूल परिसर के बाहर पिलर में बांधकर लाठी-डंडे और राड से पीट-पीटकर उन्हें मार डाला। शनिवार को घटना की जानकारी स्वजन को मिली। इसके बाद स्वजन गोंगारही गांव पहुंचे और तत्काल बेलारी थाना को जानकारी दी।

    बेलारी थाना ने भर्राही थानाध्यक्ष को सूचित किया। मामले में मृतक की पत्नी महा देवी ने गोंगारही निवासी बुचन ऋषिदेव, पारो देव और कारी ऋषिदेव के विरुद्ध चोरी के संदेह में पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

    गोंगारही निवासी बुचन ऋषिदेव ने बताया कि आमोद यादव उसके दरवाजे पर बंधी भैंस को चोरी कर ले जा रहा था। उनकी पत्नी पारो देवी की नींद खुली तो उसने शोर मचाया। इसके बाद उनके पुत्र कारी ऋषिदेव ने उसे पकड़ लिया। चोर-चोर की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।

    धुरगांव पंचायत में एक मवेशी व्यापारी की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की सूचना शनिवार को मिलते ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पत्नी के बयान पर तीन नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। - धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, भर्राही।