Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: मधेपुरा में अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर छीनी बाइक, 50 हजार रुपये भी झपटकर ले गये साथ

    ऐसा लगता है कि मधेपुरा में बदमाश और चोर-उचक्कों में पुलिस का खौफ नाममात्र भी नहीं बचा है। कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहटी गांव में घटी एक घटना इसका प्रमाण दे रही है। कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहटी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक समेत नगदी व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित बाइक चालक द्वारा थाना में केस दर्ज कराया गया है।

    By Prashant AlokEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 20 Dec 2023 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    मधेपुरा में अपराधियों ने हथियार दिखा के छीनी बाइक और 50 हजार रुपये। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सूत्र,कुमारखंड(मधेपुरा)। बिहार के मधेपुरा में कुमारखंड थाना क्षेत्र के सिकरहटी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक समेत नगदी व मोबाइल लूट लिया। पीड़ित बाइक चालक द्वारा थाना में केस दर्ज कराया गया है।

    जानकारी के अनुसार, शंकरपुर थाना के रायभीर वार्ड 11 गांव श्रवण कुमार भतीजा नीतीश कुमार के साथ सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे चंडीस्थान-सिकरहटी के रास्ते मुरलीगंज से कुमारखंड होते हुए अपने गांव रायभीर लौट रहा था।

    ऐसे दिया घटना को अंजाम

    गांव लौटने के दौरान केवटगामा-सिकरहटी के बीच दो मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक रोक दिया। बाइक रुकते ही एक युवक हथियार सटा दिया, तो दुसरे युवक ने बाइक से चाभी निकल ली। इस बीच जेब से 50 हजार रुपया और मोबाइल ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छानबीन में जुटी पुलिस 

    घटना के बाद सभी बदमाश मोटर साइकिल व लूट की राशि तथा मोबाइल लेकर चंडीस्थान की ओर भाग गया। लूट के घटना की जानकारी डायल 112 पर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचकर घटना के छानबीन में जुट गए।

    थानाध्यक्ष ने क्या कहा ?

    घटना से डरे सहमे युवक रात में किसी तरह घर पहुंचा और दुसरे दिन थाना पहुंचकर बदमाशों के विरूद्ध बाइक समेत नगदी व मोबाइल लूट की घटना का केस दर्ज कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: बेटी को रेलवे स्‍टेशन पर प्रेमी संग इश्‍क फरमाते देख आगबबूला हुई मां, लड़के को मारा जोरदार थप्‍पड़, चलती ट्रेन पकड़...

    Year Ender 2023 : बिहार में इन 7 मुद्दों से आया सियासी भूचाल, कभी बवाल मचा गई नीतीश की 'वाणी' तो कभी 'जाति' पर ठनी

    Bihar: फायरिंग का आरोप लगा महिला ने आर्म्स ऐक्ट में दर्ज कराया था केस, पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई तो खुद हो गई गिरफ्तार