बिहार में RJD विधायक के भाई की दबंगई... युवक को खूंटे से बांधकर पीटा, फिर मुंह में कालिख-चूना पोत सिर मुंडकर गांव में घुमाया
Bihar News बिहार के मधेपुरा में राजद विधायक के भाई की दबंगई सामने आई है। उसने चोरी के आरोप में पहले एक युवक की खूंटे से बांधकर पिटाई की फिर सिर मुंडवा कर मुंह में कालिख-चूना पोतकर पूरे गांव में घुमाया। शंकरपुर थाना की रायभीर पंचायत की घटना में पीड़ित युवक की मां ने मुखिया पति समेत 10 पर प्राथिमिकी दर्ज कराया है।

संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा)। Bihar Breaking News मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना की रायभीर पंचायत में एक युवक को चोरी के आरोप में खूूंटे से बांध कर पिटाई की गई फिर इसके बाद सिर मुंडवा कर गांव में घूमाया गया। घटना 13 सितंबर की है। 14 सितंबर को चोरी के आरोपित युवक अमित कुमार और उसके एक अन्य साथी करण कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। रायभीर पंचायत की ही वार्ड संख्या सात निवासी रेखा देवी के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने चोरी की गई 30 किलो गेहूं बरामद किया और उक्त दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इधर, 15 सितंबर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार अमित कुमार की मां वार्ड संख्या छह निवासी विभा देवी ने शंकरपुर थाना में आवेदन देकर मुखिया सुष्मिता चौपाल के पति प्रभाष चौपाल समेत 10 लोगों को नामजद और पांच-छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया। विभा देवी का आरोप है कि उसके पुत्र अमित कुमार को शनिवार की सुबह पड़ोसी करण कुमार अपने साथ लेकर बसंतपुर दूध लाने के लिए गया था। वापस लौटने के क्रम में रायभीर गांव वार्ड नौ में रूककर पेशाब करने लगा।
इसी बीच अचानक मेरे पुत्र अमित कुमार को उसी गांव की रेखा देवी, मुखिया पति प्रभाष चौपाल सहित गांव के ही 10 अन्य व्यक्तियों और पांच-छह अज्ञात लोगों ने घेर लिया। रेखा देवी ने चोरी करने का आरोप लगाया। इस बीच करण कुमार भाग गया लेकिन मेरे पुत्र को उक्त सभी लोगों ने घेरकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडा से मारपीट किया। प्रभाष चौपाल के कहने पर कैलू शर्मा ने मेरे पुत्र को खूंटे से बांध दिया और फिर लोगों ने सिर मुंडवाकर मुंह पर कालिख लेप कर गांव में घूमाने लगा। बताते चलें कि मुख्य आरोपित बनाए गए प्रभाष चौपाल की पत्नी पंचायत की मुखिया हैं। प्रभाष चौपाल स्वयं भाजपा के मंडल अध्यक्ष व प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष भी हैं। साथ ही वे सिंहेश्वर से राजद विधायक चंद्रहास चाैपाल के भाई हैं।
रायभीर गांव की रेखा देवी के घर चोरी के आरोप में अमित कुमार को 30 किलो गेहूं के साथ पकड़ा गया। आरोपित के निशानदेही पर दूसरे आरोपित करण कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरे दिन आरोपित की मां ने कालिख-चूना पोतकर गांव में घूमाने और खूंटे से बांधकर पिटाई का आरोप लगाते हुए मुखिया पति समेत 10 को नामजद आरोपित बनाया गया है। केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।- रौशन कुमार, थानाध्यक्ष, शंकरपुर।
14 सितंबर की सुबह पूर्व वार्ड सदस्य ने फ़ोन कर कहा कि 12 बजे रात में एक चोर पकड़ाया है। जब घटना स्थल पर गया तो देखा एक आदमी का बाल काटकर उसके चेहरे पर चूना लगा दिया है। मैंने तत्काल आरोपित के स्वजन को बुलाया तो उसका भाई आया और कहा कि यह स्मैक पीता है। घर का भी सारा समान बेच दिया है। इसके बाद थानाध्यक्ष को मैंने ही सूचना दी। पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गया। इसके बाद साजिश रच कर मुझे झूठे आरोप में फंसाया गया है।- प्रभाष चौपाल, मुखिया पति सह मंडल अध्यक्ष, भाजपा।
पंचायत की राजनीति के तहत मेरे भाई के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। सभी आरोप बेबुनियाद है। जांच में सही बात सामने आ जाएगी। वैसे दोनों भाई की राजीनितक विचारधारा अलग है। इससे पार्टी का कोई लेना- देना नहीं है।- चंद्रहास चौपाल, विधायक, सिंहेश्वर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।