Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बंद का रहा असर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 06:38 PM (IST)

    संवाद सूत्र मुरलीगंज (मधेपुरा) परीक्षा में गड़बड़ी और आंदोलनकारी छात्रों पर हुए लाठीच ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बंद का रहा असर

    संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : परीक्षा में गड़बड़ी और आंदोलनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को शहर के बैंगा पुल पर छात्र सहित राजद नेताओं ने जामकर प्रदर्शन किया। बैंगा पुल मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 सुबह आठ से 12 बजे तक सड़क जाम रहा। आक्रोशित छात्रों ने मुख्य सड़क पर टायर जलाकर विरोध करते हुए केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बैंगा पुल के दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनो की लंबी कतार लगी रही। आवश्यक कार्य से आवागमन करने वाले, एंबुलेंस सहित आमलोग परेशान रहे। इस दौरान दर्जनों छात्र और राजद नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। वही छात्रों ने कहा एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है। दूसरी तरफ सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमनगर : रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप डी के प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट में धांधली के खिलाफ छात्रों विरोध प्रदर्शन करने पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राजद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम व जाप के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आलमनगर थाना चौक पर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। इस दौरान राजद नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर नवीन कुमार निषाद ने कहा कि आज देश की एनडीए सरकार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। एक तरफ सरकार लाखों रोजगार की गारंटी के नाम पर सरकार में आयी। परंतु रोजगार देने में असफल होने के बाद परीक्षा के नाम पर व्यापक रूप से रेलवे बोर्ड के द्वारा धांधली और विद्यार्थियों पर हुए अत्याचार यह दिखाता है कि यह सरकार युवा विरोधी है। राजद के प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सोनू कुमार, निर्जला सिंह, चंदेश्वरी राम, प्रगति भट्ट, मु. गुलफाम, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महेश मोहन झा, अशोक ठाकुर, मु.तनवीर, सीपीआइ नेता जगत नारायण शर्मा, मुकुंद यादव, चंदन कुमार, सीपीएम के कामेश्वर पासवान, कमलेश्वरी साह, जाप से सुनील कुमार सिंह, पंकज गुप्ता, विशाल पटेल, विनय कुमार, रोशन झा, विश्वजीत झा सहित कई कार्यकर्ताओं ने देश के एनडीए सरकार व प्रदेश के लिए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर यातायात को बाधित किया।