राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनी

मधेपुरा, निज संवाददाता : पीएस कालेज एनएसएस द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस आयोजित कर छात्र-छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य, इतिहास और महत्व की जानकारी दी गयी। डॉ.ललन प्र. अद्री की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए डॉ.नंदकिशोर ने कहा कि महात्मा गांधी जन्मशताब्दी वर्ष 1969 में एनएसएस 37 विश्वविद्यालयों में शुरू की गयी थी। आज पूरे देश के सभी विश्वविद्यालयों में 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इसके स्वयंसेवक हैं। डॉ.रीता कुमारी ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देशों में एनएसएस आड़े वक्त पर विपत्ति में अपना यथोचित सहयोग देकर स्थिति को उबार सकता है। इस कार्यक्रम के जरिए देश का युवा वर्ग सामाजिक बुराईयों के विरुद्ध सार्थक अभियान चलाकर एक स्वच्छ समाज के निर्माण की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता है। अध्यक्षता करते हुए डा.एलपी अद्री ने बताया कि सरकार द्वारा स्वयंसेवकों, कार्यक्रम अधिकारियों तथा समन्वयकों द्वारा प्रदान की गयी नि:स्वार्थ सेवाओं को मान्यता देने के लिए एनएसएस द्वारा प्रतिवर्ष 24 सितंबर को इंदिरा गांधी एनएसएस पुरस्कार दिया जाता है। इस अवसर पर अभाविप के धीरेन्द्र कुमार, सुभाष कुमार ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे एनएसएस के कार्यक्रमों में खुलकर हिस्सा लें।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।