Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्याकर कवि की जयंती आज

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2012 06:56 PM (IST)

    मधेपुरा, निज संवाददाता : जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पूर्व मंत्री विद्याकर कवि की आज 89 वीं जयंती है। वर्ष 1957 से 1967 तक विधान परिषद सदस्य और वर्ष 1967 से 1977 तक विधायक रहे विद्याकर कवि कांग्रेस के उन कद्दावर नेताओं में से थे जिनकी पैठ न सिर्फ बुद्धिजीवियों बल्कि आमलोगों में भी थी। वर्ष 1969 में जब कांग्रेस का बिहार में दुर्दिन चल रहा था तो इन्हें प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया। रणनीति ऐसी बनी कि वर्ष 1972 में फिर राज्य में कांग्रेस का ही राज कायम हुआ था। लेकिन इनमें पदलोलुपता नहीं थी और मुख्यमंत्री के बदले इन्होंने शिक्षा और लोक निर्माण विभाग के मंत्री के पद पर रहकर कई सराहनीय कार्य को अंजाम दिया। यूभीके कॉलेज करामा के व्याख्याता सनत कुमार बताते हैं कि आलमनगर दक्षिणी का पिछड़ा इलाका में स्व.कविजी द्वारा बनवाया गया क्राइम कंट्रोल रोड, अन्य सड़कें, विद्युतीकरण, जलमीनार, स्कूल आदि का निर्माण आज भी कविजी की याद ताजा कर जाती है। उनके द्वारा ही पहली बार वीरपुर-बीहपुर पथ की सामरिक महत्ता को बताते हुए इसे राजपथ का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव केन्द्र को भेजा गया था। उनकी जयंती हर बार की भांति इस बार भी आलमनगर प्रखंड कांग्रेस में मनाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर