Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी को सरेआम थाना में घुसकर थप्पड़ मारा... अब बिहार के मधेपुरा में पीट गए पुलिस वाले; SP ने कही ये बात

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 01:24 AM (IST)

    Madhepura Bihar News बिहार में फिर से पुलिस वालों को पीटा गया है। मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने थाना में घुसकर सरेआम थाना प्रभारी की पिटाई कर दी। मारपीट-पथराव में छह पुलिसवाले घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में कराया गया।

    Hero Image
    Madhepura Bihar News: बिहार के मधेपुरा में थाना में घुसकर पुलिस वालों को पीटा गया है।

    संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा)। Madhepura News भूमि विवाद को लेकर दिए आवेदन पर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर 20-25 की संख्या में उपद्रवी कुमारखंड थाना पहुंच गए। पहले मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से बहस की फिर हाथापाई शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को पीट दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष के बचाव में आए पुलिस कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने चार उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना में उपद्रव की जानकारी तत्काल जिला मुख्यालय को दी गई। तत्काल शंकरपुर, श्रीनगर और भतनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। उपद्रवियों के द्वारा किए गए व हमला में एसआइ गणेश पासवान का दायां हाथ फट गया एवं सीने में ईंट लगने से गंभीर चोटें आई। वहीं एसआइ रविकांत रजक व एएसआइ राकेश कुमार समेत चालक सुभाष कुमार व राजीव कुमार और डाटा इंट्री आपरेटर प्रीतम कुमार घायल हो गए।

    सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस टीम ने सोनु कुमार पिता राजकिशोर यादव, मु. सोहैल पिता मु. जैनुल, मु. शमीम पिता अशफाक और मु.सद्दाम पिता मु..नुर आलम को पकड़ कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों व अन्य के विरूद्ध केस दर्ज कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    थाना पहुंच कर उपद्रवियों ने किया हमला 

    जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत एसआइ गणेश पासवान, एसआइ रविकांत रजक व एएसआइ राकेश कुमार दैनिक कार्यों का निष्पादन कर रहे थे। इसी दौरान लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत के लक्षमीपुर गांव निवासी मु.अशफाक शनिवार को दिए आवेदन को लेकर जानकारी लेने पहुंचे। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें थाना में बैठा लिया।

    मु. अशफाक ने घर फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही 20-25 की तादाद में उसके स्वजन और ग्रामीण अचानक थाना में घुस आए और थानाध्यक्ष से आवेदन पर कारवाई नहीं करने का कारण पूछते हुए बहस करने लगे। इसी बीच थानाध्यक्ष व एसआइ गणेश पासवान के साथ उपद्रवियों ने हाथापाई करना शुरू कर दिया। साथ ही थाना में रखा ईंट बांस-बल्ली उखाड़ कर हमला बोल दिया।

    शनिवार को थाना में दिया गया था आवेदन 

    बताया जाता है कि पंचायत के लक्ष्मीपुर टोला निवासी मु.जब्बार, मु. छोटू, मु. गुलजार, मु. पप्पू एवं मु. गफ्फार के द्वारा 15 कट्ठा जमीन को जोत आबाद कर धान रोपनी कर दिया गया था। इसे लेकर मु. अशफाक पिता स्व. जैनुल द्वारा शनिवार थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई। आवेदन देने के चौथे दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष के द्वारा थाना पहुंचकर उपद्रव किया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवेंद भारती, एएसपी, मधेपुरा।