नीतीश कुमार के मंत्री ने मधेपुरा के लोगों को दी 17 करोड़ की सौगात, 13 योजनाओं का किया शिलान्यास
मधेपुरा में नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने 17 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में जिले के सभी छह नगर निकायों के कार्य शामिल हैं। मंत्री ने नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने पर जोर दिया और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी योग्य लाभार्थियों तक पहुंचाने की बात कही।

संवाद सहयोगी, मधेपुरा। डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।
इन योजनाओं में मधेपुरा जिले की सभी यानी छह नगर निकाय के विभिन्न कार्य शामिल है। मंत्री जिवेश कुमार के द्वारा मधेपुरा जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों एवं बुडको के द्वारा 7 करोड़ 8 लाख 99 हजार रूपये के लागत से क्रियान्वित किए गए 41 योजनाओं का उद्घाटन एवं 10 करोड़ 2 लाख 29 हजार 246 रूपये से क्रियान्वित किए जाने वाले 13 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
योजनाओं की समीक्षा के दौरान नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने पर जोड़
मंत्री के द्वारा समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान नगर विकास मंत्री के द्वारा नगर में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई तथा नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने पर विशेष जोड़ दिया गया। साथ ही पार्क की व्यवस्था सुदृढ करने का निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी योग्य लाभार्थी को मिले इस संदर्भ में भी सुझाव दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के तहत निर्मित आवास में रह रहे लाभार्थी को चाबी का वितरण किया गया।
बैठक में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, सांसद प्रतिनिधि विजेंद्र यादव, जिलाधिकारी तरणजोत सिंह, सभी नगर निकायों के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिले के सभी नगर निकाय को मिलाकर 17 करोड़ रुपये की सौगात
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मुझे आज बहुत प्रसन्नता है कि मुझे बाबा सिंहेश्वर, बीपी मंडल, मंडन मिश्र एवं भूपेंद्र नारायण मंडल की धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
नगर विकास विभाग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज 17 करोड़ रुपये की सौगात मधेपुरा जिले के सभी नगर निकाय को मिलाकर दिया गया है।
इसके बाद और अन्य कई योजनाएं जो पूर्व से मधेपुरा में चल रही है, उसको लेकर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा की गई है।
आने वाले दिनों में लोगों को दी जाएगी सभी प्रकार की नागरिक सुविधा
विभागीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में सम्राट अशोक कन्वेशन हाल या प्रशासनिक भवन हो, पीने की पानी हो या सड़क हो, जहां भी किसी प्रकार की परेशानी है, सभी पर बिंदुवार समीक्षा की गई है।
आने वाले दिनों में सभी प्रकार की नागरिक सुविधा लोगों को दी जाएगी। इस तरह से हमलोगें ने समेकित रूप समीक्षा की है। जिसमें सभी नगर निकाय के मुख्य पार्षद एवं उप-मुख्य पार्षद उपस्थित थे। एक अच्छी बैठक मधेपुरा के सभी नगर निकायों के हित में की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।