Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोसी में बढ़ रहा रेड लाइट का क्षेत्र

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2015 05:42 PM (IST)

    मधेपुरा। कोसी व सीमांचल में 'रेड लाइट एरिया' में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी कड़ी नेपाल व बंगाल से ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    मधेपुरा। कोसी व सीमांचल में 'रेड लाइट एरिया' में लगातार इजाफा हो रहा है। इसकी कड़ी नेपाल व बंगाल से जुड़ी है। सारा कारोबार एजेंट के सहारे होता है। चुनाव के वक्त कारोबार काफी बढ़ जाता है। इसके लिए एजेंट को एक खास कोड दिया जाता है। कोड से ही उसकी पहचान होती है। खुफिया विभाग ने भी इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है। उसके बाद पुलिस की सक्रियता और बढ़ गई है। इस कारोबार में कई पहुंच वाले लोगों भी शामिल हैं। जो पर्दे में रहकर कारोबार का संचालन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक से देह व्यापार में पकड़ी गयी तीन महिलाओं की कड़ी बनाकर पुलिस ऐसे लोगों तक पहुंचना चाह रही है। पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस खुलासा करने से परहेज कर रही है।

    कोसी व सीमांचल में फैला है नेटवर्क

    देह व्यापार का धंधा धीरे-धीरे काफी फैल चूका है। खासकर ब्यूटी पार्लर व होटल में इस प्रकार धंधा हो रहा है। जहां ग्राहकों से पहले बात कर लड़की लायी जाती है। एजेंट का जाल ऐसा फैला है कि वे कोड का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क किया जाता है। हाईटेक हो चुके एजेंट कोई सुराग नहीं छोड़ते। खेल में काफी सावधानी बरती जाती है।

    ब्यूटी पार्लर व होटल की होगी जांच

    देह व्यापार के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस अब ब्यूटी पार्लर व होटल की जांच करेगी। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि अभियान लगातार चलेगा ताकि मामला आने पर कार्रवाई की जा सके। होटल मालिक व ब्यूटी पार्लर को हिदायत दी गयी है कि वे इस प्रकार के कार्य न करें।

    रोजगार के बहाने भी लाई जाती हैं लड़कियां

    देह व्यापार के धंधे में एक रैकेट काम कर रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्र की गरीब लड़कियों को रोजगार दिलाने के बहाने लाकर इस प्रकार का धंधा कराता है। ऐसे एजेंटों को कार्य के लिए मोटी रकम दी जाती है। मामला कई बार सामने भी आया है। लेकिन, बाद में शांत हो गया।

    'चांदनी चौक पर देह व्यापार में पकड़ी गयी तीनों महिलाओं ने पूछताछ के दौरान कई बातें बतायी है। जिस पर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही बड़ा खुलासा सामने होगा।'

    योगेंद्र कुमार

    डीएसपी सदर, मधेपुरा