Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'समता मूलक समाज के निर्माता थे रासबिहारी बाबू'

    By Edited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2015 02:04 AM (IST)

    मधेपुरा। रासबिहारी लाल मंडल की पुण्य तिथि बुधवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया। मौके पर उपस्थित वि ...और पढ़ें

    Hero Image

    मधेपुरा। रासबिहारी लाल मंडल की पुण्य तिथि बुधवार को विद्यालय परिसर में मनाया गया। मौके पर उपस्थित विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले रासबिहारी लाल मंडल समता मूलक समाज के निर्माता थे। उन्होंने देश के आजादी के लिए लड़ रहे आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर फिरंगियों के दांत खट्टे कर दिये थे। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार का ही नतीजा है कि उनके तीनों पुत्र बीपी मंडल, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल तथा भुवनेश्वरी प्रसाद मंडल ने समाज तथा देश सेवा में योगदान देकर मुरहो परिवार का नाम रोशन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि रास बिहारी बाबू पांच भाषाओं के विद्वान थे। यही कारण था कि जब मीडिया उतनी सशक्त नहीं थी उस समय भी उनके मुरहो स्थित निवास पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू तथा बंगला का समाचार पत्र आता था। समारोह को प्रो. श्यामल किशोर यादव, पूर्व प्रति-कुलपति डॉ. केके मंडल, प्रो. प्रभाष चन्द्र मंडल, महेन्द्र प्रसाद यादव, प्राणमोहन यादव, शिक्षक डॉ. श्याम सुन्दर यादव समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी तथा संचालन विज्ञान शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र शिक्षक, प्रधान सहायक नवीन कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें