Lakhisarai News: बाइक समेत नहर में गिरा युवक, डूबने से दर्दनाक मौत
लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक विकास कुमार साढ़माफ गांव के पास नहर में बाइक सहित गिर गया था। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से इलाके में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने नहर के किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय)। हलसी थाना क्षेत्र के साढ़माफ गांव के समीप गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक पानी भरे नहर में दुर्घटनाग्रस्त होकर डूब गया। हादसे में युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान हलसी थाना क्षेत्र के सैठना पकाही मुसहरी निवासी कामेश्वर मांझी के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई। हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने घटना की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि विकास कुमार गुरुवार को किसी आवश्यक कार्य से बाइक से जा रहा था। जब वह साढ़माफ गांव स्थित शिवसोना-साढ़माफ मेन कैनाल पर बनी सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक बाइक से संतुलन खो बैठा और नहर में बाइक सहित जा गिरा।
नहर में पानी काफी अधिक था, जिसके कारण वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब कोई व्यक्ति वहां से गुजर रहा था तो उसकी नजर नहर में गिरी बाइक और युवक पर पड़ी।
उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक एवं बाइक को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही हलसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे से मृतक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी और नहर के किनारे रेलिंग नहीं होने से अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।