घोड़े पर बैठ युवक ने पूरे गांव में मचाया आतंक, हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल; दहशत में ग्रामीण
लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के जहाना गांव में एक युवक का घोड़े पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों में दहशत है क्योंकि युवक पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है। पुलिस युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। आशंका है कि यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हो सकता है।
जागरण संवाददाता, हलसी (लखीसराय)। हलसी थाना क्षेत्र के जहाना गांव में घोड़े पर सवार होकर अवैध हथियार लहराते एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, उक्त युवक अक्सर ऐसी हरकतें करता रहता है।
हालांकि, दैनिक जागरण अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम हलसी थाना क्षेत्र के जहाना गांव का एक युवक गांव के प्राथमिक विद्यालय जहाना के समीप घोड़े पर सवार होकर हाथ में अवैध हथियार लेकर गांव में घूम रहा था। उसे हथियार के साथ घूमते देख ग्रामीणों ने भय के मारे अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए।
हथियार के साथ घूम रहा युवक जब बाहर निकला तो किसी ने चुपके से मोबाइल से वीडियो बना लिया। उसके बाद सोमवार की रात से यह वीडियो सोशल मीडिया पर घूमने लगा। घोड़े पर सवार युवक लाल रंग की टी-शर्ट और मेंहदी रंग का पैंट पहने हुए है।
हालांकि, गांव के कुछ लोगों का मानना है कि यह युवक उसी गांव का रहने वाला है। वह ऐसी हरकतें करता रहता है और ग्रामीणों को धमकाता रहता है।
सूत्रों के अनुसार, जहाना गांव में भूमि विवाद को लेकर अक्सर दो पक्षों में विवाद होता रहता है। इस संबंध में हलसी एसएचओ रंजन कुमार ने बताया कि घोड़े पर सवार युवक के हाथ में हथियार दिख रहा है और युवक के पीठ का फोटो भी है। सामने से उसका चेहरा नहीं दिख रहा है, बावजूद इसके उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।